PM Kisan Yojana Latest Updates: 31 मई को मोदी सरकार ने किसानों को दो हजार रुपये की 11वीं किस्त ट्रांसफर की थी. अब किसान अगली यानी कि 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो कि सितंबर तक किसानों के खाते में भेजी जानी है.
हर चार महीने पर भेजी जाती है 2 हजार रुपये की किस्त
पीएम किसान योजना में हर चार महीने के अंतराल पर किसानों के बैंक अकाउंट में दो हजार रुपये भेजे जाते हैं. इस योजना के तहत देशभर के करोड़ों लघु और सीमांत किसानों को आर्थिक रूप से मदद पहुंचाना है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और अपना जीवनस्तर पहले से बेहतर कर सकें.
लाभ लेने के लिए जरूर करें ये काम
पीएम किसान योजना के लिए सरकार ने ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया है. ई-केवाईसी नहीं करवाने पर आप अगली किस्त का फायदा पाने से वंचित रह सकते हैं. ऐसे में करोड़ों किसानों को फौरन ई-केवाईसी करवा लेना चाहिए. ई-केवाईसी की तारीख को बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया है.
कैसे कराएं ई-केवाईसी?
- सबसे पहले पीएम किसान योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- यहां आपको फार्मर कॉर्नर दिखाई देगा,जहां पर ई-केवाईसी टैब पर क्लिक करें.
- अब एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आधार नंबर को डालें और सर्च टैब पर क्लिक करें.
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर नंबर पर ओटीपी जाएगा.
- ओटीपी सब्मिट पर क्लिक करें.
- आधार रजिस्टर्ड मोबाइल ओटीपी डालें और आपका ई-केवाईसी हो जाएगा.