scorecardresearch
 

आप तो इस तरह नहीं ले रहे पीएम किसान योजना का लाभ? दर्ज हो सकता है फ्रॉड का केस!

पीएम किसान योजना की 13वीं किस्तें जारी कर दी गई हैं. अब 3 से 4 महीने के अंतराल पर किसानों के खाते में 14वीं किस्त ट्रांसफर की जाएगी. इस बीच गलत तरीके से किस्त उठाने वालों से पैसा वसूलने का काम शुरू कर दिया गया है. ऐसे किसानों के खिलाफ सरकार सख्त एक्शन लेने वाली है.

Advertisement
X
PM Kisan Yojana
PM Kisan Yojana

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13 किस्तें जारी हो चुकी हैं. 14वीं किस्त 3 महीने बाद किसानों के खाते में भेजी जाएगी. हालांकि, कई ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, जिसमें अयोग्य लोगों द्वारा इस योजना का लाभ उठा लिया जाता है. ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दे चुकी है.

Advertisement

इन अपात्रों से वसूले जा रहे हैं पैसे

सरकार अब इन अपात्र किसानों से पूरे पैसे वसूल रही है. राज्य सरकारों ने गलत तरीके से किस्त उठाने वालों से पैसा वसूलने का काम शुरू कर दिया है. ऐसे किसानों के खिलाफ सरकार सख्त एक्शन लेने वाली है.

आप पर दर्ज हो सकता है फ्रॉड का केस

अगर आपके घर में भी एक ही जमीन पर एक से अधिक परिवार के सदस्य पीएम किसान के तहत किस्त ले रहे हैं तो आपको 2000 रुपये की किस्त का पैसा वापस करना होगा. अगर किसी परिवार में एक ही जमीन पर मां, पिता, पत्नी और बेटे पीएम किसान की किस्त पा रहे हैं तो उन्हें पैसा सरकार को वापस लौटाना होगा. नियमों के मुताबिक, परिवार का एक ही सदस्य पीएम किसान के तहत किस्त पा सकता है. अगर आप जानबूझ कर ऐसा करते पाए जाते हैं तो आप पर फ्रॉड का केस भी दर्ज किया जा सकता है.

Advertisement

यहां करें संपर्क?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. ये राशि उन्हें 2-2 हजार रुपये करके हर 4 महीने के अंतराल में 3 किस्तों में दी जाती है.  इसके अलावा योजना संबंधी किसी भी समस्या पर आप इस नंबर 011-24300606 पर कॉल करके जरूरी जानकारी ले सकते हैं.

इसके अलावा आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हेल्पलाइन नंबर ( 155261) और टोल फ्री (18001155266) नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं.  किसान इस योजना से जुड़ी कोई और जानकारी चाहिए. इसके लिए पीएम किसान के लैंडलाइन नंबर  011-23381092 या 011-23382401 पर कॉल कर सकते हैं. वहीं, किसान  pmkisan-ict@gov.in पर भी ईमेल कर सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement