प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अक्टूबर 2024 को पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी कर दी है. इसके जरिए 9.40 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में 20 हजार करोड़ से अधिक की राशि जारी की गई थी. लेकिन अगर किसी कारण से आपके खाते मे पैसे नहीं आए हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. आइए डिटेल में जानते हैं कि 18वीं किस्त के 2000 रुपये न आने पर आप कहां शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
यहां जानें किस्त का पैसा नहीं आने के पीछे 5 वजहें
यहां कर सकते हैं शिकायत
अगर आपके खाते में पीएम किसान योजना के पैसे नहीं आए हैं तो आप पीएम किसान के टोल-फ्री हेल्पलाइन 011-23381092 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा आप ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर जाकर मदद ले सकते हैं. किसानों की मदद के लिए पीएम किसान ई-मित्र एआई चैटबॉट भी शुरू की गई है, जहां जाकर आप आसानी से अपने सवालों के जवाब ले सकते हैं.
इस तरह कर सकते हैं स्टेटस चेक
अक्टूबर में जारी हुई 18वीं किस्त
केंद्र सरकार की तरफ से किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत साल 2019 में की गई थी. भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान सम्मान निधि योजना में सालाना किसानों को 6000 रुपये दिए जाते हैं. किसानों को यह रुपये दो-दो हजार की तीन किस्तों में दिए जाते हैं. इसका मकसद सीमांत और छोटी जोत वाले किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करना है. इस योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं. ये 2000-2000 रुपये की तीन सामान किस्तों में किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते हैं. अभी तक केंद्र सरकार 18 किस्तें जारी कर चुकी है.