प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. किसानों को ये राशि हर 4 महीने के अंतराल पर दो-दो हजार रुपये कर भेजी जाती है. किसानों के खाते में अब तक 12वीं किस्त भेजी जा चुकी है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, किसानों के खाते में 13वीं किस्त जनवरी महीने के शुरुआती दिनों में भेजी जा सकती है.
छत्तीसगढ़ सरकार भी कृषि प्रधान राज्य है. यहां बड़ी संख्या में ग्रामीण खेती-किसानी के जरिए अपना जीवनयापन करते हैं. बता दें इस समय संसद शीतकालीन सत्र चल रहा है. इस दौरान ही भारतीय जनता पार्टी की सांसद गोमती साय ने पीएम किसान योजना के कुल लाभार्थियों की संख्या को लेकर सरकार से सवाल पूछा.
छत्तीसगढ़ में पीएम किसान योजना के लिए इतने किसान पात्र
कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इसपर जवाब देते हुए कहा कि राज्य में इस वक्त 27,43,708 किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी सूची में सक्रिय हैं. हालांकि, 12वीं किस्त सिर्फ 19,75,340 किसानों को ही दी गई थी. अगर आप जिलेवार छत्तीसगढ़ के लाभार्थी किसानों की संख्या जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
13वीं किस्त के दौरान भी लाभार्थियों की संख्या में आएगी कमी
भूलेखों का सत्यापन और ई-केवाईसी की प्रकिया पूरी नहीं होने की वजह से कई किसानों को इस योजना का लाभ से वंचित रखा गया था. आशंका है कि 13वीं किस्त के दौरान भी बड़ी संख्या में किसानों को इसी वजह से वंचित रखा जा सकता है. ऐसे में छत्तीसगढ़ में भी लाभार्थी सूची में शामिल होने वाले किसानों की संख्या में भारी कमी आ सकती है. ऐसे में अगर जो किसान भूलेखों का सत्यापन और ई-केवाईसी की प्रकिया पूरी नहीं करता है, वह इस योजना की राशि से वंचित रह सकता है.
यहां करें संपर्क?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त को लेकर किसान आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं. यहां किसानों की सारी समस्याओं का समाधान किया जा सकेगा.