scorecardresearch
 

पीएम किसान योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सरकार ने लॉन्च किया ऐप, जानिए फीचर्स

सरकार ने पीएम किसान योजना से संबंधित एक खास ऐप लॉन्च किया है. यह ऐप पूरी तरह से फेस ऑथेंटिकेशन फीचर से लैस है. यह ऐप पहले किसानों के चेहरे को वेरिफाई करेगा. वेरिफाई होने के बाद ही किसानों को योजना का लाभ दिया जाएगा. सरकार का मानना है कि इस ऐप के आने से इस योजना में फर्जीवाड़े की संभावनाएं कम हो जाएंगी.

Advertisement
X
PM kisan yojana update
PM kisan yojana update

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित फर्जीवाड़ा सामने आता रहा है. कई अयोग्य लोग भी पिछली किस्तों में योजना का लाभ लेते पाए गए. इन लोगों को नोटिस भेजकर उनसे पीएम किसान योजना के अंतर्गत ली गई सभी राशि को वापस करने को कहा जाता रहा है. इस तरह के फर्जीवाड़े आगे न हो इसको लेकर सरकार पीएम किसान योजना से जुड़ा एक ऐप लेकर आई है.

Advertisement

फेस ऑथेंटिकेशन फीचर से लैस ऐप

सरकार ने पीएम किसान योजना से संबंधित एक खास तरह का ऐप लॉन्च किया है. यह ऐप पूरी तरह से  फेस ऑथेंटिकेशन फीचर से लैस है. यह ऐप पहले किसानों के चेहरे को वेरिफाई करेगा. वेरिफाई होने के बाद ही किसानों को योजना का लाभ दिया जाएगा. सरकार का कहना है इस नए फीचर वाले मोबाइल ऐप से पीएम किसान स्कीम के फर्जीवाड़े को रोकने में आसानी होगी. 

घर बैठे ई-केवाईसी और भू-सत्यापन

किसान इस फेस ऑथेंटिकेशन फीचर का उपयोग कर घर बैठे आसानी से बिना ओटीपी या फिंगरप्रिंट के ही फेस स्कैनकर ई-केवाईसी पूरा कर सकता है. सरकार का कहना है कि इस ऐप के जरिए किसानों के सभी डेटा सरकार के पास उपलब्ध होंगे, जिसके चलते उन्हें किसी भी तरह का लाभ किसानों को देने में कोई परेशानी नहीं खड़ी होगी. 

Advertisement

ऐप में मिलेंगी ये सुविधाएं

नए ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप किसानों को योजना और पीएम किसान खातों से संबंधित बहुत-सी महत्वपूर्ण जानकारी भी देगा. इसमें नो यूअर स्टेटस माड्यूल उपयोग कर किसान लैंडसीडिंग, आधार को बैंक खातों से जोड़ने और ई-केवाईसी का स्टेटस जान सकते हैं. कृषि विभाग लाभार्थियों के लिए उनके दरवाजे पर आधार से जुड़े बैंक खाते खोलने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सुविधा भी ऐप पर दे रहा है.

14वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं किसान

पीएम किसान दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी योजनाओं में एक है. इस योजना के तहत किसानों के बैंक खातों में छह हजार रुपये सालाना राशि, तीन किस्तों में सीधे ट्रांसफर की जाती है. 2.42 लाख करोड़ रुपये, 11 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में भेजे जा चुके हैं. किसान इस वक्त 14वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement