PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की राशि दी जाती है. यह राशि हर चार महीने के अंतराल पर दो-दो हजार रुपये करके उनके खाते में ट्रांसफर की जाती है. 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को इस योजना की 11 किस्तें दी जा चुकी है. वे अब 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं.
अवैध लाभार्थियों पर होगी कार्रवाई
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में गड़बड़झाला करने वाले किसानों के खिलाफ सरकार काफी सख्त है. सरकार इस योजना के अवैध लाभार्थियों को लगातार नोटिस भेज रही है. ऐसे में अब तक गलत तरीके से हासिल किए गए सभी पैसे की रिकवरी कराई जा रही है. पैसे नहीं लौटाने की दशा में सरकार द्वारा इन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
मृतक किसानों के खाते में भेजी जा रही थी योजना की राशि
इस बीच पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल फिरोजाबाद जिले उन किसानों को इस योजना के तहत फायदा दिया जा रहा है जिनकी मौत हो चुकी है. मामला सामने आने के बाद सरकार ने मृतक किसानों के सत्यापन की लिस्ट बनानी शुरू की है. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार फिरोजाबाद में अब तक 9,284 किसान ऐसे हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है लेकिन किसान सम्मान निधि की राशि उनके खाते में पहुंच रही है. उप कृषि निदेशक एच एन सिंह ने बताया कि इन खातों में इस योजना का एक भी पैसा नहीं पहुंच पाए ये सुनिश्चित किया जा रहा है. साथ ही मृतक किसान के नॉमिनी या बैंक को निर्देश देकर भेजे गए पैसे की रिकवरी भी की जाएगी.
जल्द करा लें ई-केवाईसी
अब तक ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसानों को सरकार ने एक और मौका दिया है. सरकार ने इन किसानों को ई-केवाईसी कराने के लिए 31 जुलाई तक का वक्त दिया है. अगर इस तारीख से पहले किसान ई-केवाईसी नहीं कराते हैं तो वे 12वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं.