scorecardresearch
 

PM Kisan Yojana: खुशखबरी! पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए सरकार ने दी ये बड़ी छूट

PM Kisan Yojana Update: पीएम किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार अब तक ई-केवाईसी ना कराने वाले किसानों को एक मौका और दिया गया है. सरकार ने अब ई-केवाईसी कराने की आखिरी तारीख 31 अगस्त निर्धारित कर दी है. इससे पहले इस प्रकिया की आखिरी डेडलाइन 31 जुलाई रखी गई थी. अगर आप भी उन किसानों में शामिल हैं, जो अब तक ई-केवाईसी नहीं करा पाए हैं, तो 31 अगस्त तक इस प्रकिया को जरूर पूरा कर लें.

Advertisement
X
PM Kisan Samman Nidhi Yojana Update
PM Kisan Samman Nidhi Yojana Update

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Update: देश की तकरीबन 55 से 60 प्रतिशत जनसंख्या के लिए खेती-किसानी ही आय का स्रोत है. यहां की अर्थव्यवस्था का एक बहुत बड़ा हिस्सा कृषि पर ही निर्भर है. ऐसे में किसानों की बेहतरी और उनकी आय में इजाफा करने के लिए सरकार द्वारा अन्नदाताओं को कई तरह की योजनाओं के माध्यम से फायदा पहुंचाने की कोशिश की जाती है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से भी सरकार कुछ ऐसा करने का प्रयास कर रही है. इस योजना के अंतर्गत किसानों को हर साल तीन किस्त के रूप में दो-दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है.

Advertisement

ई-केवाईसी कराने की डेडलाइन बढ़ी
बता दें कि किसानों के खाते में अब तक कुल 11 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी है. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार अगस्त के अंतिम या सितंबर के पहले सप्ताह में किसानों के खाते में 12वीं किस्त ट्रांसफर की जा सकती है. इन सबके बीच सरकार ने किसानों को एक बड़ी खुशखबरी दी है. पीएम किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट के अनुसार अब तक ई-केवाईसी ना कराने वाले किसानों को एक मौका और दिया गया है. सरकार ने अब ई-केवाईसी कराने की आखिरी तारीख 31 अगस्त कर दिया है. इससे पहले इस प्रकिया को पूरा करने के लिए 31 जुलाई की तारीख निर्धारित की गई थी.

कैसे कराएं ई-केवाईसी?

- सबसे पहले पीएम किसान योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- यहां आपको फार्मर कॉर्नर दिखाई देगा,जहां पर ई-केवाईसी टैब पर क्लिक करें. 
- अब एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आधार नंबर को डालें और सर्च टैब पर क्लिक करें. 
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर नंबर पर ओटीपी जाएगा.
- ओटीपी सब्मिट पर क्लिक करें. 
- आधार रजिस्टर्ड मोबाइल ओटीपी डालें और आपका ई-केवाईसी हो जाएगा. 

Advertisement

योजना संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए यहां करें संपर्क
अगर आपको पीएम किसान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने में किसी तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है या पंजीकरण के बाद भी आपके खाते में इस योजना के पैसे नहीं पहुंच रहे हैं तो आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा टोल फ्री नंबर 18001155266 पर किसानों द्वारा संपर्क किया जा सकता है. वहीं, किसान pmkisan-ict@gov.in पर मेल करके भी अपनी समस्या का समाधान हासिल कर सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement