प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त 27 फरवरी को भेजी गई थी. किसान 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे थे. किसानों का ये इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक 28 जुलाई को देश के तकरीबन 9 करोड़ किसानों के खाते 2 हजार रुपये की राशि भेजी जाएगी.
अभी भी करा सकते हैं ई-केवाईसी
अगर आप पीएम किसान की 14वीं किस्त पाना चाहते हैं, तो आपकी ई-केवाईसी पूरी होनी चाहिए. आपने अभी तक भी केवाईसी नहीं करवाई है, तो जल्द ही करा लें. किसान अपने पास के सीएससी सेंटर में जाकर या पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं.
लाभार्थी सूची में चेक करें अपना नाम
अगर आप जानना चाहते हैं कि पीएम किसान योजना की अगली किस्त आपको मिलेगी या नहीं तो सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल पर जाकर लाभार्थी सूची में अपना नाम देख सकते हैं. इसके लिए नीचे दी गई प्रकिया का पालन करें.
>सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
>यहां Farmers Corner के सेक्शन में जाएं और Beneficiary List पर क्लिक करें.
>किसान अपना राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करवाएं.
>अब Get Report पर क्लिक करें
>इसके बाद सामने आई लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं.
>13वीं किस्त को लेकर किसी भी समस्या के लिए यहां करें कॉल
इस वजह से अटक सकती है अगली किस्त
आपको ध्यान देना है कि आपके द्वारा भरे गए आवेदन फॉर्म में कोई गलती न हो. जैसे- जेंडर की गलती, नाम की गलती, आधार नंबर गलत या पता आदि गलत होता है. तो भी आप किस्त से वंचित रह सकते हैं. इसके अलावा खाता नंबर गलत होने पर भी आगामी किस्तों से आप वंचित रह सकते हैं. ऐसे में पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन स्टेटस पर गलत दी गई जानकारियों को सही कर लें.
किसानों को सालाना भेजे जाते हैं 6 हजार रुपये
पीएम किसान योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या पर किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 के जरिए कॉन्टेक्ट कर सकते हैं.