scorecardresearch
 

बिल्कुल ना करें ये गलतियां, वरना अटक जाएगी पीएम किसान योजना की अगली किस्त

केंद्र सरकार ने आर्थिक रुप से कमजोर किसानों की मदद के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर भूमि धारक किसान परिवारों को 2000-2000 रुपये की तीन किस्त में सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. हालांकि, कुछ लोगों ने इस योजना का गलत तरीके से फायदा उठा लिया था.

Advertisement
X
PM Kisan Samman Nidhi Yojana
PM Kisan Samman Nidhi Yojana

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. किसानों को ये पैसे 2-2 हजार की तीन अलग-अलग किस्तों में दिए जाते हैं. इन सबके बीच कुछ गलतियां हैं जिन्हें अगर किसान करते हैं, तो उनको मिलने वाली किस्त अटक सकती है.

Advertisement

बिल्कुल ना करें ये गलतियां

पीएम किसान योजना का रजिस्ट्रेश करते वक्त नाम को लेकर, जेंडर, आधार नंबर, पता और अपनी अन्य जानकारी गलत न दें. अगर आप ऐसा करते हैं, तो आप इस योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं. साथ ही अपने बैंक खाते की जानकारी गलत न दें. अगर आपका अकाउंट नंबर या कोई अन्य जानकारी गलत होती है, तो भी आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं. इसलिए अपनी जानकारी को एक बार अच्छे से जरूर चेक कर लें.

इ-केवाईसी नहीं कराने पर भी अटक सकती है किस्त

अगर आप ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं, तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं. नियमों के तहत योजना से जुड़े प्रत्येक लाभार्थी के लिए ये जरूरी है. इसलिए आप इसे आधिकारिक किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर, अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर या बैंक जाकर करवा सकते हैं.

Advertisement

गलत तरीके से योजना का लाभ उठाने वालों पर की जा रही कार्रवाई

इस बीच खबरें आ रही है कि गलत तरीके से पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ उठाने वालों पर सरकार ने कार्रवाई तेज कर दी है. भूलेखों के सत्यापन के दौरान पीएम किसान योजना का लाभ उठाने वाले अपात्र लोगों से पैसे वापस लेने की प्रक्रिया तेज कर दी है. पैसे वापस नहीं करने की स्थिति में ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

यहां करें संपर्क

पीएम किसान योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या पर किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 के जरिए कॉन्टेक्ट कर सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement