PM Kisan Yojana Updates: किसान की आय बढ़ाने के लिए भारत सरकार कई तरह की योजनाओं पर काम कर रही है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भी कुछ इसी तरह की योजना है. इस योजना के तहत सरकार किसानों को उनका जीवनस्तर पहले के मुकाबले बेहतर करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है.
किसानों को हर साल दिए जाते हैं 6 हजार रुपये
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. किसानों को ये राशि दो-दो हजार रुपये कर के तीन किस्तों में सीधे बैंक में ट्रांसफर की जाती है. 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में अब तक 11 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी है. बता दें किसानों को खाते में सितंबर तक 12वीं किस्त आनी है, लेकिन उससे पहले सरकार ने इसको लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है.
ई-केवाईसी की डेडलाइन है नजदीक
सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपनी ईकेवाईसी जल्द से जल्द करा लेने का निर्देश दिया है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आगे चलकर इस योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं. ईकेवाईसी कराने की अंतिम तारीख 31 जुलाई, 2022 है. यानी कि किसानों के पास अब केवल तीन दिन बचे हैं. अगर आप इस तारीख से पहले अपनी ईकेवाईसी नहीं कराते हैं तो 12वीं किस्त से वंचित रह जाएंगे.
कैसे कराएं ई-केवाईसी?
- सबसे पहले पीएम किसान योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- यहां आपको फार्मर कॉर्नर दिखाई देगा,जहां पर ई-केवाईसी टैब पर क्लिक करें.
- अब एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आधार नंबर को डालें और सर्च टैब पर क्लिक करें.
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर नंबर पर ओटीपी जाएगा.
- ओटीपी सब्मिट पर क्लिक करें.
- आधार रजिस्टर्ड मोबाइल ओटीपी डालें और आपका ई-केवाईसी हो जाएगा.