PM Kisan Yojana Update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है. इस योजना के तहत सरकार देश के करोड़ों किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाती है. इसके तहत हर साल किसानों को छह-छह हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की जाती है. सरकार किसानों को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है. उन्हीं योजनाओं में से पीएम किसान योजना एक है.
पीएम किसान योजना के तहत करोड़ों किसानों को अब तक लाभ मिल चुका है. केंद्र सरकार किसानों को 10 किस्तों का पैसा ट्रांसफर कर चुकी है. अब किसान 11वीं किस्त के पैसों का इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही किसानों को सौगात मिलने वाली है.
केंद्र सरकार किसानों को अगली यानी 11वीं किस्त का पैसा अप्रैल महीने में भेज सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अप्रैल महीने के पहले हफ्ते में किसानों को दो-दो हजार रुपये ट्रांसफर किए जा सकते हैं. किसानों के लिए हर चार महीने पर केंद्र सरकार दो-दो हजार रुपये की किस्त भेजती है. इस तरह से हर साल कुल तीन किस्तों के जरिए से छह हजार रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं.
बता दें कि एक जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 करोड़ से अधिक किसान परिवारों के खातों में पीएम किसान योजना की दसवीं किस्त के पैसे भेजे थे. इसमें किसानों को 2-2 हजार रुपये भेजे गए थे. ऐसे में अब अगली किस्त अप्रैल महीने में आ सकती है.
वहीं, अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं और बिना किसी परेशानी के अपनी अगली किस्त चाहते हैं तो अपना e-KYC जल्द से जल्द पूरा कर लें. सभी किसान लाभार्थियों को 31 मार्च 2022 से पहले e-KYC पूरा करने को कहा गया है, ताकि 11वीं किस्त को उनके बैंक खातों में आसानी से ट्रांसफर किया जा सके. e-KYC का विवरण पूरा नहीं करने या सही तरीके से ना भरने पर किसान भाई पीएम सम्मान निधि की 11 वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं.