scorecardresearch
 

PM Kisan Yojana: इन लोगों को नहीं मिलेगा पीएम किसान योजना का पैसा! चेक कर लें पूरी जानकारी

PM Kisan: अब तक किसानों को पीएम किसान योजना की 10 किस्तें मिल चुकी हैं, जबकि 11वीं किस्त का इंतजार है. रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त का पैसा जल्द आने वाला है.

Advertisement
X
PM Kisan Yojana
PM Kisan Yojana
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अप्रैल में मिल सकती है पीएम किसान की रकम
  • हर साल छह हजार रुपये देती है सरकार

PM Kisan Yojana Latest Update: देश के करोड़ों किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार पीएम किसान योजना को चलाता है. इसके तहत किसानों को हर साल छह हजार रुपये की राशि दी जाती है, जो हर चार महीने पर दो-दो हजार करके तीन किस्तों में दी जाती है. साल 2019 में शुरू हुई इस योजना से अब तक करोड़ों किसान लाभान्वित हो चुके हैं.

Advertisement

अब तक किसानों को पीएम किसान योजना की 10 किस्तें मिल चुकी हैं, जबकि 11वीं किस्त का इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त का पैसा जल्द आने वाला है. अप्रैल के पहले हफ्ते में पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त के दो हजार रुपये दिए जा सकते हैं. ऐसे में जल्द ही किसानों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. 

जानिए किन लोगों को नहीं मिलेगी रकम
पीएम किसान योजना का यूं तो करोड़ों किसानों को लाभ मिलता है, लेकिन कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें इसका फायदा नहीं मिलता. दरअसल, यह योजना किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए शुरू की गई थी. ऐसे लोग जो किसी संवैधानिक पद पर हैं, वे इसका लाभ नहीं ले सकते. पूर्व और मौजूदा मंत्री, राज्य मंत्री या फिर पूर्व और वर्तमान लोकसभा/राज्यसभा सदस्य/ जिला पंचायत सदस्य आदि भी लोग इस योजना का फायदा नहीं उठा सकते हैं. 

Advertisement

इसके अलावा जो व्यक्ति राज्य और केंद्र सरकार की नौकरी कर रहा हो, वह इस योजना का फायदा नहीं उठा सकता. जिन्होंने इनकम टैक्स पिछले साल भरा हो, उन्हें भी इस योजना में मिलने वाले पैसे नहीं मिलेंगे. साथ ही, डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, वकील, सीए आदि जैसे प्रोफेशनल्स को भी पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिलता है.  

 

Advertisement
Advertisement