scorecardresearch
 

PM Kisan Yojana: आपके खाते में किसी भी वक़्त आ सकती है 11वीं किस्त, बस जरूर कर लें ये काम!

Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों के खाते में हर साल 3 किस्तों में 6 हजार रुपए जमा करवाती है. इससे किसानों की आर्थिक मदद होती है.

Advertisement
X
PM Kisan Yojana 11th Installment Updates
PM Kisan Yojana 11th Installment Updates
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हर साल मिलते हैं छह हजार रुपये
  • करोड़ों किसानों को मिलती है आर्थिक मदद

PM Kisan Yojana 11th Installment Updates: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि  (PM Kisan Yojana) की 11वीं किस्त कभी भी किसानों के अकाउंट में आ सकती है. ऐसे में इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले सभी किसान ई-केवाईसी करवा लें. 11वीं किस्त से पहले सरकार ने ई-केवाईसी की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है. पीएम किसान योजना की ई-केवाईसी की आखिरी तारीख पहले 31 मार्च थी, जिसे अब बढ़ाकर 22 मई, 2022 कर दिया गया है.   

Advertisement

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों के खाते में हर साल 3 किस्तों में 6 हजार रुपए जमा करवाती है. इससे किसानों की आर्थिक मदद होती है. इस योजना के तहत मिलने वाला पैसा इस बार आपको ई-केवाइसी करवाने के बाद ही मिलेगा, जिसके लिए आपको पीएम किसान के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर अपनी जानकारी भरनी होगी. 

ऐसे कराएं E-KYC - 

  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं. 
  • होम पेज पर दाहिने तरफ 'किसान कॉर्नर' नाम के लिंक पर क्लिक करें. 
  • अब पहले विकल्प ई-केवाइसी पर क्लिक करें. 
  • अब अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें. 
  • कैप्चा कोड भरें और सर्च पर क्लिक करें. 
  • अब आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • आपको मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा उसे दर्ज़ करें. 
  • आपका आधार कार्ड लिंक हो गया है और ई-केवाइसी पूरी हो गई है. 

अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 10 किस्तें आ चुकी हैं. 10वीं किस्त का पैसा 1 जनवरी 2022 को किसानों के खाते में ट्रांसफर किया गया था. जल्द ही किसानों के खाते में सरकार 11वीं किस्त ट्रान्सफर करने जा रही है.

Advertisement

इस योजना की पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच में आती है. वहीं, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में ट्रांसफर होती है. इसके अलावा तीसरी किस्त का पैसा 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में ट्रांसफर किया जाता है. इस हिसाब से देखें तो अप्रैल में ही किसानों के खाते में 11वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर हो सकता है.

ये भी पढ़ें - 

 

Advertisement
Advertisement