PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के तहत दसवीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों को खुशखबरी मिलने जा रही है. केंद्र सरकार नए साल पर पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) का फायदा किसानों तक पहुंचाने जा रही. चार दिनों के बाद मोदी सरकार 1 जनवरी, 2022 को किसानों के खातों में दो-दो हजार रुपये की किस्त डालने जा रही है. इसको लेकर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की ओर से संबोधित किए जाने वाला मैसेज भी लाभार्थी किसानों के मोबाइल अकाउंट पर भेजा जा चुका है.
पीएम किसान की 10वीं किस्त को लेकर लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. अब तक कई तारीख सामने आ चुकी थी, जिसको लेकर दावा किया गया था कि इस दिन पीएम किसान योजना का पैसा ट्रांसफर होगा. लेकिन वह तारीख गलत निकली. अब कुछ दिन पहले ही सरकार की ओर से आधिकारिक रूप से किसानों को पीएम किसान योजना के पैसे ट्रांसफर किए जाने की तारीख का ऐलान किया गया. मैसेज के जरिए एक जनवरी को किसानों से कार्यक्रम को देखने की भी अपील की गई है.
पीएम किसान की 10वीं किस्त के बारे में किसानों को SMS भी भेजा गया है. जो मैसेज भेजा गया है उसमें लिखा है, ''माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 1 जनवरी, 2022 को दिन में 12 बजे पीएम किसान योजना के तहत अगली किश्त जारी करेंगे और किसान उत्पादक संगठनों को इक्विटी अनुदान जारी करेंगे. इस कार्यक्रम में आप pmindiawebcast.nic.in अथवा दूरदर्शन के माध्यम से जुड़ सकते हैं. आप कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए सादर आमंत्रित हैं. आपका, नरेंद्र सिंह तोमर, कृषि और किसान कल्याण मंत्री.''
साल 2019 में शुरू की गई योजना
पीएम किसान योजना को साल 2019 में शुरू किया गया था. इसके पीछे का उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से ताकतवर बनाने का है. अब तक मोदी सरकार ने पीएम किसान योजना की 9 किस्तों को ट्रांसफर कर दिया है. अब नए साल के दिन दसवीं किस्त का पैसा भेजा जाएगा. इस योजना के तहत, केंद्र सरकार किसानों को हर साल छह हजार रुपये ट्रांसफर करती है. यह राशि तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये करके दी जाती है. तकरीबन हर चार महीने पर यह पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं.
भूलकर भी न करें ये गलती
वहीं, पीएम किसान योजना का पैसा पाने के लिए ई-केवाईसी को करवाना जरूरी हो गया है. ऐसे में ई-केवाईसी नहीं करवाने की गलती नहीं करनी चाहिए. रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाया तो उन्हें पीएम किसाना योजना का लाभ नहीं मिलेगा. केवाईसी करवाने के लिए आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट का भी सहारा ले सकते हैं. इसके अलावा, आपको पीएम किसान योजना से जुड़ी अन्य जानकारी हासिल करनी है तो फिर आप 155261 या 011-24300606 नंबर पर कॉल करके हासिल कर सकते हैं.