scorecardresearch
 

15 दिन बाद करोड़ों किसानों को मिलेगी खुशखबरी, बैंक अकाउंट में सरकार भेजेगी इतने रुपये

PM Kisan Yojana Latest Updates: 15 दिनों में किसानों को पीएम किसान योजना का पैसा भेजा जा सकता है. यानी कि पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त के 2 हजार रुपये अप्रैल महीने में किसानों के खातों में ट्रांसफर किए जा सकते हैं. पिछली किस्त केंद्र सरकार ने एक जनवरी, 2022 को ट्रांसफर की थी.

Advertisement
X
PM Kisan Yojana
PM Kisan Yojana
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किसानों को मिलने वाले हैं दो हजार रुपये
  • अप्रैल में भेजी जा सकती है 11वीं किस्त

PM Kisan Yojana Update: देश के लाखों किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है. केंद्र सरकार किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए तमाम तरह की योजनाएं चलाती है. इसी तरह से एक योजना का नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना है. इसके तहत किसानों को हर साल छह हजार रुपये भेजे जाते हैं. पीएम किसान योजना में सरकार किसानों को तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये करके बैंक अकाउंट में पैसे भेजती है.

Advertisement

अब तक सरकार किसानों के बैंक खातों में पीएम किसान योजना की 10 किस्तों के पैसे भेज चुकी है, जिसके बाद अब किसानों को 11वीं किस्त का इंतजार है. अब जल्द ही किसानों के बैंक अकाउंट में पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त का दो हजार रुपये आने वाला है. मालूम हो कि इस योजना से करोड़ों लोगों को आर्थिक लाभ मिलता है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 15 दिनों में किसानों को पीएम किसान योजना का पैसा भेजा जा सकता है. यानी कि पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त के 2 हजार रुपये अप्रैल महीने में किसानों के खातों में ट्रांसफर किए जा सकते हैं. पिछली किस्त केंद्र सरकार ने एक जनवरी, 2022 को ट्रांसफर की थी. इस हिसाब से अप्रैल के पहले हफ्ते में अगली किस्त के पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं. 

Advertisement

वहीं, जिन किसानों को पीएम किसान योजना के दो हजार रुपये चाहिए, उन्हें अपनी केवाईसी जरूर करवानी होगी. बिना केवाईसी के अगली किस्त का पैसा शायद नहीं मिलेगा. किसान पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ई केवाईसी करवा सकते हैं. 

ईकेवाईसी के लिए सबसे पहले किसानों को pmkisan.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद दाएं तरफ आपको ईकेवाईसी लिखा हुआ दिखाई देगा, जहां पर आपको क्लिक करना होगा. यहां आपको आधार कार्ड का नंबर डालना होगा और मोबाइल फोन पर भेजा गया ओटीपी भी डालना होगा. इसके बाद आपकी ई केवाईसी हो जाएगी. 

 

Advertisement
Advertisement