scorecardresearch
 

PM Kisan Yojana: कब आएगी पीएम किसान की अगली किस्त? भूलकर भी न करें ये गलतियां

PM Kisan 11th Installment Date 2022: पीएम किसान योजना के तहत हर चार महीने पर किसानों को दो-दो हजार रुपये मिलते हैं. तीन किस्तों में किसानों को साल में कुल छह हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती है. अबतक सरकार किसानों को पीएम किसान की 10 किस्तों का पैसा भेज चुकी है. किसानों को अगली यानी 11वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. 

Advertisement
X
PM Kisan Yojana
PM Kisan Yojana
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अप्रैल महीने में आएगी अगली किस्त
  • हर साल मिलते हैं 6 हजार रुपये

PM Kisan Yojana Update: पिछले कई दशकों से सरकारें देश के किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए तमाम तरह के कदम उठाती रही हैं, लेकिन इसके बावजूद आज भी बड़ी संख्या में किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. हर साल कई किसान कर्ज के बोझ तले दबकर आत्महत्या कर लेते हैं. किसानों के हालात को सुधारने के लिए केंद्र सरकार कुछ साल पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लेकर आई थी, जिसके तहत हर साल करोड़ों किसानों को छह हजार रुपये दिए जाते हैं.

Advertisement

पीएम किसान योजना के तहत हर चार महीने पर किसानों को दो-दो हजार रुपये मिलते हैं. तीन किस्तों में किसानों को साल में कुल छह हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती है. अबतक सरकार किसानों को पीएम किसान की 10 किस्तों का पैसा भेज चुकी है. किसानों को अगली यानी 11वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. 

पीएम किसान की अगली किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए गुड न्यूज है. कुछ दिनों के बाद किसानों को 11वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर किया जाना है. रिपोर्ट्स की मानें तो अप्रैल के पहले हफ्ते में किसानों के खाते में पीएम किसान योजना के दो हजार रुपये ट्रांसफर किए जा सकते हैं.

एलिजिबिल नहीं हैं तो न लें पैसा

हालांकि, कई लोग पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए गलत तरीकों का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी वजह से वे बुरे फंस जाते हैं. अगर आप कुछ गलतियां करते हैं और पीएम किसान योजना का पैसा लेते हैं तो फिर आप यह सब भूलकर भी न करें. इससे आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. दरअसल, जबसे पीएम किसान योजना की शुरुआत हुई है, तबसे काफी संख्या में किसानों का लाभ मिल चुका है. 

Advertisement

हालांकि, इस बीच कई फ्रॉड के मामले भी सामने आ चुके हैं. कई राज्य में ऐसे किसान इस योजना का फायदा लेते हैं जो एलिजिबिल नहीं हैं, वे भी इसका फायदा उठा रहे हैं. सरकारी नौकरी या फिर बिजनेस करने वालों के समेत कई लोग पीएम किसान योजना के लिए एलिजिबिल नहीं हैं. ऐसे में अगर आप भी इन लोगों में आते हैं तो फिर आपको राशि लौटानी पड़ेगी. 

पीएम किसान योजना के तहत गलत तरीके से लिए गए पैसों को वापस करने के लिए पोर्टल पर भी सुविधा दी गई है. इसके लिए आपको pmkisan.gov.in पर जाना होगा. वहां होमपेज पर आपको रीफंड ऑनलाइन का विकल्प मिलेगा. इसके जरिए से आप अपना पैसा वापस कर सकते हैं.   

 

Advertisement
Advertisement