PM Kisan Today Update: देशभर के किसान प्रधानमंत्री किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत मिलने वाले दो हजार रुपये की राशि का कई दिनों से इंतजार कर रहे हैं. करोड़ों किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ मिलता है. इस बार इन किसानों को दसवीं किस्त मिलने जा रही है. अब तक केंद्र की मोदी सरकार 9 किस्तें किसानों के बैंक अकाउंट में भेज चुकी है. पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया था कि 15 दिसंबर तक सरकार किसानों को दो हजार रुपये भेज सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब तक किसानों को दो हजार रुपये नहीं भेजे गए हैं.
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम किसान योजना की दसवीं किस्त किसानों को 25 दिसंबर को भेजी जा सकती है. दरअसल, इस नई तारीख के सामने आने के पीछे एक वजह है. पिछले साल मोदी सरकार ने 25 दिसंबर को ही किसानों को पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाले दो हजार रुपये ट्रांसफर किए थे.
ऐसा नहीं किया तो नहीं मिलेगा पैसा...
पीएम किसान योजना के 2 हजार रुपये पाने के लिए सरकार ने कुछ चीजों को अनिवार्य कर दिया है. किसानों को अगर यह राशि चाहिए तो उन्हें ई-केवाईसी जरूर करवानी होगी. अगर ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें दो हजार रुपये नहीं मिल सकेंगे. ई-केवाईसी करवाने के लिए आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा. यहां आपको दाएं ओर फार्मर्स कॉर्नर दिखाई देगा. उसमें सबसे ऊपर ई-केवाईसी का ऑप्शन मिलेगा. यहां आप घर पर बैठे ही मोबाइल, लैपटॉप या फिर कम्प्यूटर की मदद से इसे कर सकते हैं.
इन किसानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी सरकार
वहीं, ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां लोग योजना का दुरुपयोग या गलत तरीके से लाभ उठा रहे हैं. अगर आप भी उनमें से एक हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि सरकार पीएम किसान योजना के तहत आर्थिक मदद लेने वाले किसानों द्वारा गलत जानकारी देने को लेकर सख्ती से कार्रवाई कर रही है. केंद्र इन सभी लोगों से पैसे वसूल कर रहा है. ऐसे में लोगों से सही जानकारी देने का भी अनुरोध किया गया है.