PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए केवाईसी करवाने की आखिरी तारीख नजदीक आ रही है. यदि किसानों को दो हजार रुपये की अगली किस्त हासिल करनी है तो फिर उन्हें तय तारीख से पहले ही ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. यह सभी किसानों के लिए अनिवार्य है. अगर किसान ऐसा नहीं करते हैं तो फिर वे पीएम किसान योजना की अगली यानी 12वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं.
31 जुलाई है ई-केवाईसी करवाने की लास्ट डेट
पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी करवाना चाहते हैं तो फिर आपके पास सिर्फ छह दिन का समय ही बाकी बचा हुआ है. यदि किसान 31 जुलाई तक ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं करते हैं, तो फिर उन्हें तगड़ा झटका लग सकता है. ऐसे में किसानों से अपील है कि यदि वे अगली किस्त का पैसा पाना चाहते हैं तो फिर जल्द से जल्द ई-केवाईसी करवा लें.
पीएम किसान वेबसाइट पर दी गई है ये सूचना
पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर भी बताया गया है कि ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है. वेबसाइट पर लिखा गया है, ''पीएम किसान योजना के लिए ईकेवाईसी करवाने की डेडलाइन को बढ़ाकर 31 जुलाई, 2022 कर दिया गया है.'' बता दें कि ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है.
ऐसे पूरी करें ई-केवाईसी की प्रक्रिया
- सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- अब वहां आपको फार्मर कॉर्नर सेक्शन में ई-केवाईसी का ऑप्शन दिखाई देगा.
- अब यहां ओटीपी बेस्ड ई-केवाईसी पर क्लिक करें और अपना आधार नंबर डालें.
- अब सर्च पर क्लिक कर दें.
- अब अपना आधार नंबर से लिंक हुआ मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी पाने के लिए क्लिक करें.
- अब मोबाइल पर आया ओटीपी नंबर डाल दें.
- आपका वैरिफिकेशन यानी ई-केवाईसी प्रोसेस पूरा हो गया है.