scorecardresearch
 

PM Kisan Yojana: ऐसे किसान तुरंत वापस कर दें पीएम किसान योजना का पैसा, सरकार भेज रही है नोटिस

PM Kisan Yojana Latest Update: हर चार महीने पर दो-दो हजार रुपये करके तीन बार में यह पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं. इसके जरिए से किसानों को केंद्र सरकार आर्थिक रूप से मदद करती है. हालांकि, इस योजना का कई बार गलत तरीके के लोग फायदा उठा लेते हैं, जिनपर सरकार सख्त कदम उठा रही है.

Advertisement
X
PM Kisan Yojana
PM Kisan Yojana
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम किसान योजना में मिलते हैं छह हजार रुपये
  • अपात्र किसानों से पैसे वापस ले रही सरकार

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत करोड़ों किसानों को हर साल छह हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती है. हर चार महीने पर दो-दो हजार रुपये करके तीन बार में यह पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं. इसके जरिए से किसानों को केंद्र सरकार आर्थिक रूप से मदद करती है. हालांकि, इस योजना का कई बार गलत तरीके के लोग फायदा उठा लेते हैं, जिसपर सरकार सख्त कदम उठा रही है.

Advertisement

दरअसल, सरकार अपात्र किसानों को नोटिस भेजकर पैसे वापस ले रही है. अपर कृषि निदेशक वीके सिसोदिया ने 'आजतक' से बात करते हुए कहा कि सरकार ने जब डेटा को मैच करवाया तो पाया गया कि कई लोग जोकि आयकर दाता थे, वे भी इसका फायदा उठा रहे थे. इसके बाद सरकार ने उसे रोक दिया और जो पैसा भेजा गया उसे वापस लेने का निर्देश दिया था. अब ऐसे किसानों को पत्र भेजकर पैसे रिफंड की मांग की जा रही है. 

उन्होंने आगे कहा, ''जितने लोगों को नोटिस भेजा गया है, वे बहुत तेजी से पैसे वापस कर रहे हैं. साथ ही, पीएम किसान योजना की वेबसाइट के जरिए से भी रिफंड किया जा रहा है.'' उन्होंने आगे कहा कि रेगुलर वैरिफिकेशन भी लगातार चल रहा है. 

अपात्र किसान कैसे वापस करें पैसा?
आप नीचे दिए गए तरीकों से पैसे को रिफंड कर सकते हैं.

Advertisement

सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं.
सबसे नीचे आपको Refund Online का बॉक्स मिलेग
इस पर क्लिक करें
इसमें दो ऑप्शन दिखेंगे.
पहला अगर आपने पीएम किसान का पैसा वापस कर दिया है तो पहले को चेक कर सब्मिट बटन पर क्लिक करें. नहीं तो दूसरे ऑप्शन का चेक कर सब्मिट करें.
इसके बाद आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक खाता नंबर डालें.
इमेज टेक्स्ट टसइप करें और गेट डेटा पर क्लिक करें। 
अगर आप पात्र हैं तो You are not eligible for any refund Amount यह मैसेज आएगा अन्यथा रिफंड अमाउंट शो करेगा

 

Advertisement
Advertisement