PM Kisan Yojana Latest Updates: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की एक ऐसी योजना है, जिसके जरिए से करोड़ों किसानों की हर साल आर्थिक मदद की जाती है. इस योजना के तहत किसानों को हर साल छह हजार रुपये की राशि दी जाती है, जोकि हर चार महीने पर दो-दो हजार रुपये करके तीन बार में दिए जाते हैं.
पीएम किसान योजना को लेकर केंद्र सरकार ने कई नियम बनाए हैं, जिसका पालन करना अनिवार्य है. यदि इन नियमों का पालन कोई किसान नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है. किसानों के खाते में अब तक पीएम किसान योजना की दस किस्तों का पैसा ट्रांसफर किया जा चुका है और अगली किस्त के पैसे का बेसब्री से इंतजार है.
पिछली किस्त का पैसा एक जनवरी, 2022 को भेजा गया था. अब माना जा रहा है कि 11वीं किस्त किसानों के खाते में 15 मई तक ट्रांसफर की जा सकती है. हालांकि, अब तक इसको लेकर कोई भी अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
एक परिवार से कितनों को मिल सकता है पैसा?
पीएम किसान योजना को लेकर जो नियम बनाए गए हैं, वे काफी सख्त हैं. लोगों के मन में सवाल आते हैं कि क्या एक परिवार से एक ज्यादा सदस्यों को पीएम किसान योजना का पैसा मिल सकता है? नियमों की मानें तो नहीं. एक परिवार के सिर्फ एक ही सदस्य को पीएम किसान योजना का पैसा मिल सकता है. यदि दूसरा सदस्य आर्थिक लाभ लेता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है और पैसा भी वापस लिया जा सकता है.
अगली किस्त के लिए ये काम करना जरूरी
पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए अब सरकार की तरफ से e-KYC अनिवार्य कर दिया गया है. अगर आप भी उन किसानों में आते हैं जिन्होंने अभी तक इस प्रकिया को पूरा नहीं किया है तो आप इस योजना की 11वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं. ई-केवाईसी करवाने की आखिरी तारीख 31 मई, 2022 है. किसान पीएम किसान की वेबसाइट पर जाकर ओटीपी के जरिए आधार बेस्ड e-KYC पूरी कर सकते हें. इसके अलावा किसान किसान ऑफलाइन भी इस प्रकिया को पूरी करा सकते हैं. इसके लिए उन्हें नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर बॉयोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए ये प्रकिया पूरी करानी पड़ेगी.