PM Kisan Yojana Latest Updates: केंद्र सरकार देशभर के करोड़ों किसानों को हर साल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत छह हजार रुपये की आर्थिक मदद करती है. दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों के जरिए से दिए जाने वाले रुपये से किसानों को काफी मदद मिलती है. बीती 31 मई को मोदी सरकार ने किसानों को दो हजार रुपये की 11वीं किस्त ट्रांसफर की थी.अब किसान अगली यानी कि 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
हर चार महीने पर भेजी जाती है 2 हजार रुपये की किस्त
पीएम किसान योजना में हर चार महीने के अंतराल पर किसानों के बैंक अकाउंट में दो हजार रुपये भेजे जाते हैं. किसानों के खाते में जुलाई से लेकर सितंबर तक 12वीं किस्त का पैसा भेजा जा सकता है.
लाभ लेने के लिए जरूर करें ये काम
पीएम किसान योजना के लिए सरकार ने ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया है. ई-केवाईसी नहीं करवाने पर आप अगली किस्त का फायदा पाने से वंचित रह सकते हैं. ऐसे में करोड़ों किसानों को फौरन ई-केवाईसी करवा लेना चाहिए. ई-केवाईसी की तारीख को बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया है.
इस बीच प्रधानमंत्री किसान योजना का गलत तरीके से लाभ उठाने अभ्यर्थियों को नोटिस भेजा जा रहा है. उन्हें जल्द से जल्द पैसे वापस करने का निर्देश दिया गया है. ऐसा नहीं करने पर सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई भी कर सकती है.
पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर
पीएम किसान योजना टोल फ्री नंबर: 011-24300606,
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर: 155261
पीएम किसान योजना ईमेल आईडी: ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in