scorecardresearch
 

PM Kisan Yojana: इन स्टेप्स को फॉलो कर करवाएं eKYC, सिर्फ चंद दिन बाकी

PM Kisan Yojana 11th Installment: पीएम किसान योजना के तहत सरकार किसानों को हर साल छह हजार रुपये देती है. अगली यानी 11वीं किस्त 31 मई को ट्रांसफर की जा सकती है. किसानों के खाते में दो हजार रुपये आएंगे.

Advertisement
X
PM Kisan Yojana
PM Kisan Yojana
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ई केवाईसी की आखिरी डेट 31 मई
  • हर साल खाते में आते हैं छह हजार रुपये

PM Kisan Yojana Latest Update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) से करोड़ों किसानों को फायदा मिलता है. इन किसानों को हर साल छह हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की जाती है. हर चार महीने पर दो हजार रुपये किसानों के अकाउंट में भेजे जाते हैं.

Advertisement

पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को ई-केवाईसी करवाना बहुत जरूरी है. यदि किसान ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं तो फिर वे पीएम किसान योजना की निधि से वंचित रह सकते हैं. सरकार ने ई-केवाईसी करवाने की अंतिम तारीख को 31 मई तय किया हुआ है. 

ऑनलाइन ऐसे अपडेट करें ई-केवाईसी
-सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- अब आपको होम पेज पर दाएं ओर ई-केवाईसी का ऑप्शन दिखाई देगा. वहां क्लिक करें.
- अब यहां अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालें और सर्च पर क्लिक कर दें.
- अब आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर डालें. 
- अब 'गेट ओटीपी' पर क्लिक करें और मोबाइल पर आए ओटीपी को भरें. 

ऐसे ऑफलाइन करवा सकते हैं ई-केवाईसी
अगर आप किसी भी वजह से ऑनलाइन ई-केवाईसी नहीं करवा पा रहे हैं तो ऑफलाइन करवा सकते हैं.

Advertisement

-सबसे पहले नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाएं. 
-अब पीएम किसान अकाउंट में आधार अपडेट को सब्मिट करें.
- अब बायोमेट्रिक्स की डिटेल भरें.
- आधार कार्ड नंबर अपडेट करने के बाद फॉर्म को सब्मिट कर दें.
- आपके फोन पर एसएमएस के जरिए से कन्फर्मेशन की जानकारी दे दी जाएगी. 

 

Advertisement
Advertisement