PM Kisan Yojana Latest Updates: किसानों की आय बढ़ाने के लिए भारत सरकार कई स्तरों पर प्रयास करती है. इसी कड़ी में सरकार की तरफ से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना के तहत किसानों के खाते में हर साल तीन किस्तों में 6 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की जाती है.
अब तक इस योजना की 11 किस्तें सरकार के खाते में भेजी जा चुकी है. किसान अब 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच, अवैध लाभार्थियों द्वारा भी इस योजना का लाभ उठाने के कई मामले सामने आए. अब सरकार ऐसे अवैध लाभार्थियों के खिलाफ सख्त हो गई है और उन्हें नोटिस भेज पीएम किसान योजना के पैसे की रिकवरी कर रही है. नोटिस भेजने की प्रकिया काफी महीने से जारी है.
बता दें कि यूपी के गाजीपुर जिले में तकरीबन 5227 किसान जो इनकम टैक्स देते हैं, उन्होंने पीएम किसान योजना का 4.32 करोड़ रुपए का लाभ उठा लिया है. विभाग अब उनसे निधि की रिकवरी के लिए विभाग नोटिस जारी कर चुकी है और उसे वापस नहीं करने पर राजस्व कर्मियों के द्वारा वसूली की जाएगी.
अभी तक 33 लाख रुपए की रिकवरी
विभाग ने किसानों को दिए गए किसान सम्मान निधि की वसूली के लिए प्रयास कर रही है. जिसको लेकर अब तक करीब 33 लाख रुपए की रिकवरी हो चुकी है. वहीं, बहुत सारे किसान सम्मान निधि की राशि को वापस नहीं कर रहे हैं. ऐसे में उपनिदेशक कृषि विभाग अतिंद्र सिंह ने बताया कि जनपद में करीब 4 करोड़ 32 लाख रुपए इनकम टैक्स देने वाले किसानों ने सम्मान निधि के रूप में लिया है. ऐसे किसानों से रिकवरी के लिए विभाग ने नोटिस जारी कर दिया है और यदि यह लोग पैसा वापस नहीं करते हैं तो इनसे वसूली के लिए विभागीय कार्रवाई की जाएगी.