PM Kisan Yojana Big Change: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Scheme) के तहत किसानों को आर्थिक सहायता दी जाती है. इस योजना केतहत लाभार्थी किसान परिवारों को 2000 रुपये की 3 किस्तों में साल में 6000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है. इस योजना का लाभ 12 करोड़ किसानों को मिलता है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस योजना में एक बड़ा बदलाव किया गया है. पहले किसान पीएम किसान निधि स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने मोबाइल नंबर की मदद से बैंक खाते में कितने पैसे जमा किए गए हैं इसकी जांच कर लेते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब किसानों को इसके लिए आधार और बैंक अकाउंट डिटेल्स भी देने होंगे.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में हुए इस बदलाव से 12 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड किसानों पर असर पड़ेगा. अभी तक किसान रजिस्ट्रेशन के बाद अपना स्टेटस खुद मोबाइल नंबर के जरिए चेक कर सकते थे. अब किसान अपने मोबाइल नबंर के जरिये स्टेटस नहीं देख पाएंगे और उन्हें आधार नंबर के साथ कुछ अन्य डिटेल डालनी होंगी और तब वो योजना से बड़ी जानकारी ले सकते हैं.
यह कदम बैंक खाते की जांच को लेकर हो रहे दुरुपयोग से बचने के लिए उठाया गया है. पहले कोई भी मोबाइल नंबर की मदद से किसान के खाते की जांच कर सकता था. लेकिन अब आधार कार्ड के बिना ऐसा करना नामुमकिन है. इसके अलावा किसान आधार के माध्यम से अपने एप्लीकेशन स्टेटस के बारे में जानकारी ले सकते हैं.
ऐसे करें अपने एप्लीकेशन स्टेटस की जांच -
बता दें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खाते में 10वीं किस्त के 2000 रुपये एक जनवरी को ट्रांसफर करने का ऐलान किया था. इसके बाद नए साल पर करोड़ों किसानों के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए गए थे. किसान इस पैसे की जांच आधार कार्ड की मदद से कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें -