scorecardresearch
 

PM Kisan Yojana: पीएम किसान की अगली किस्त का पैसा पाने को तुरंत कर लें ये काम, नहीं तो...

PM Kisan Yojana e-KYC: सरकार किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की राशि बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करती है. इसके पीछे उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का है.

Advertisement
X
PM Kisan Yojana
PM Kisan Yojana
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अप्रैल में मिल सकती है अगली किस्त
  • किसानों के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य

PM Kisan Yojana Update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त का इंतजार देश के करोड़ों किसान परिवार बेसब्री से कर रहे हैं. पीएम किसान योजना के तहत किसानों को जल्द ही दो हजार रुपये की किस्त मिलने वाली है. लेकिन सरकार ने ई-केवाईसी अनिवार्य कर दी है. ऐसे में यदि किसान ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं तो अगली किस्त मिलने में दिक्कत आ सकती है. मालूम हो कि पीएम किसान योजना केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है. इसके तहत, सरकार किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की राशि बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करती है. इसके पीछे उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का है. 

Advertisement

किसानों को अब तक 10 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अब अगली किस्त अप्रैल महीने के शुरुआती हफ्ते में किसानों के बैंक अकाउंट में भेजी जा सकती है. इस बार भी दो हजार रुपये किसानों के अकाउंट में भेजे जाएंगे. हालांकि, इन सबके बीच केंद्र सरकार ने कुछ समय पहले पीएम किसान योजना के तहत रजिस्टर्ड सभी किसानों के लिए e-KYC को अनिवार्य कर दिया था. यदि किसान e-KYC नहीं करवाते हैं तो उन्हें दो हजार रुपये की अगली किस्त मिलने में मुश्किल आ सकती है. 

e-KYC करवाना अनिवार्य
पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर ई-केवाईसी चंद पलों में करवाई जा सकती है. वेबसाइट पर आपको दाएं ओर e-KYC का कॉलम दिखाई देगा, जहां आपको क्लिक करना होगा. यहां आपको अपना आधार कार्ड का नंबर डालना होगा और फिर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इसे भरकर आपका ई-केवाईसी हो जाएगा. जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाया है, वे अगली किस्त से पहले जरूर करवा लें. 

Advertisement

अब तक 10 किस्तें ट्रांसफर कर चुकी है सरकार
केंद्र सरकार अब तक पीएम किसान योजना की 10 किस्तें किसानों को ट्रांसफर कर चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनवरी, 2022 को करोड़ों किसानों को 10वीं किस्त के दो हजार रुपये ट्रांसफर किए थे. नए साल के पहले दिन पीएम मोदी ने देशभर के 10.09 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त जारी की थी. इस मौके पर उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देशभर के कई किसान उत्पादक संगठनों (FPO) से बातचीत भी की थी.

 

Advertisement
Advertisement