scorecardresearch
 

Govt Scheme: कुसुम योजना के तहत सस्ते में लगवाएं सोलप पंप, ये है आवेदन का प्रोसेस

भारत सरकार द्वारा किसानों के लिए पीएम कुसुम योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत किसानों को अपने खेतों में सोलर पंप लगवाने के लिए सब्सिडी दी जाएगी. आइए जानते हैं कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन का प्रोसेस क्या है.

Advertisement
X
PM Kusum Yojana Registration Process
PM Kusum Yojana Registration Process

भारत सरकार द्वारा किसानों की सिंचाई संबंधी समस्याओं के निवारण के लिए पीएम कुसुम योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत किसानों को अपने खेतों में सोलर पंप लगाने के लिए पैसे दिए जाते हैं. सरकार 2 हॉर्स पावर से लेकर 5 हॉर्स पावर तक के सोलर पंप के लिए 90 प्रतिशत सब्सिडी देती है. केंद्र सरकार ने 35 लाख किसानों तक इस योजना को पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाकर अपने बिजली के बिल की खपत को कम करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आवेदन करना होगा. 

पीएम कुसुम योजना के तहत सरकार सोलर पैनल के माध्यम से किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध करवाना चाहती है, जिससे किसान बिना बिजली के बिल की चिंता किए अपने खेतों की सोलर पंप की मदद से सिंचाई कर सकें. इस योजना के जरिये किसान को दोहरा फायदा होगा और उनकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी. दूसरा यदि किसान अधिक बिजली बनाकर ग्रिड को भेजते हैं तो उन्हें उसकी कीमत भी मिलेगी.

PM कुसुम किसान योजना के तहत किसानों को मिलेंगे सोलर पंप, ऐसे करें आवेदन
 

योजना का लाभ उठाने के लिए जरूरी हैं ये दस्तावेज

1. आधार कार्ड, राशन कार्ड, रजिस्ट्रेशन की कॉपी ऑथराइजेशन लेटर. 
2. मीन की जमाबंदी की कॉपी
3. चार्टेड अकाउंटेन्ट द्वारा जारी नेटवर्थ सर्टिफिकेट (विकासकर्ता के माध्यम से प्रोजेक्ट विकसित करने की स्थिति में)
4. मोबाईल नंबर
5. बैंक खाता विवरण
6. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

Advertisement

ऐसे करें आवेदन

पीएम कुसुम योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. इस योजना के तहत सोलर पावर प्लांट लगाने और जमीन लीज पर देने का प्रावधान रखा गया है. आरआरईसी उन सभी आवेदकों की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदर्शित करेगा जो पट्टे पर भूमि देने के लिए पंजीकृत हैं. सभी नागरिक जो सौर ऊर्जा संयंत्र बनाने के लिए पट्टे पर भूमि लेना चाहते हैं, वे आरआरईसी की वेबसाइट पर आवेदकों की सूची प्राप्त कर सकते हैं. 

इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों का कृषि विभाग की वेबसाइट www.agriculture.up.gov.in पर पंजीकरण होना अनिवार्य है.  इसके साथ ही वेबसाइट पर सोलर पंप की बुकिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किए जाएंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement