scorecardresearch
 

ताकतवार चावल-सूखे की मार झेलने वाला चना...पीएम मोदी दे रहे हैं 35 फसलों की इन नई किस्मों की सौगात

35 Crop Varieties: देश में किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान बेमौसम बारिश और सूखे से होता है. ICAR  द्वारा विकसित की गई फसल की ये किस्में काफी अलग हैं. इस लिस्ट में कई ऐसी फसल हैं जो सूखा और भारी बरसात झेलने में भी सक्षम हैं.

Advertisement
X
35 crop varieties developed by ICAR
35 crop varieties developed by ICAR
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जलवायु परिवर्तन और कुपोषण के खिलाफ प्रभावी
  • फसलों में रोगों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता

35 Crop Varieties Developed By ICAR: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को एक तोहफा देने जा रहे हैं. वे आज 35 फसलों की विशेष किस्मों को राष्ट्र को समर्पित कर रहे हैं. 

Advertisement

इस बारे में खुद प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए इन 35 किस्मों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ये विशेष किस्में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR)  की ओर से विकसित की गई हैं. इन किस्मों की मदद से हम जलवायु परिवर्तन और कुपोषण जैसी गंभीर चुनौतियों से निपट सकते हैं.

भारत में किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान बेमौसम बारिश और सूखे से होता है. ICAR  द्वारा विकसित की गई फसल की ये किस्में काफी अलग हैं. इस लिस्ट में कई ऐसी फसल हैं जो सूखा और भारी बरसात झेलने में भी सक्षम हैं. ऐसे में ये नई किस्में किसानों के लिए काफी फायदेमंद हो सकती हैं और किसानों को हर साल होने वाले भारी नुकसान से बचा सकती हैं. 

इन फसलों में सूखे को बर्दाश्त करने वाली चने की किस्म, विल्ट और स्टरिलिटी मौज़ेक प्रतिरोधी अरहर, सोयाबीन की जल्दी पकने वाली किस्म, चावल की रोग प्रतिरोधी किस्में और गेहूं, बाजरा, मक्का, चना, क्विनोआ, कुटु, विन्गड बीन और फाबा बीन की बायोफोर्डिफाइड जैसी किस्में शामिल हैं. यानी, न केवल ये फसलें किसानों का मुनाफा बढ़ाने में मददगार होंगी, साथ ही स्वास्थ्य के लिहाज से भी काफी प्रभावी होंगी.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement