35 Crop Varieties Developed By ICAR: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को एक तोहफा देने जा रहे हैं. वे आज 35 फसलों की विशेष किस्मों को राष्ट्र को समर्पित कर रहे हैं.
इस बारे में खुद प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए इन 35 किस्मों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ये विशेष किस्में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) की ओर से विकसित की गई हैं. इन किस्मों की मदद से हम जलवायु परिवर्तन और कुपोषण जैसी गंभीर चुनौतियों से निपट सकते हैं.
It would make every Indian proud that the crop varieties with special traits have been developed by ICAR to mitigate climate change and malnutrition. I also look forward to interacting with hardworking farmers. https://t.co/po4ldgBjHz
— Narendra Modi (@narendramodi) September 27, 2021
भारत में किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान बेमौसम बारिश और सूखे से होता है. ICAR द्वारा विकसित की गई फसल की ये किस्में काफी अलग हैं. इस लिस्ट में कई ऐसी फसल हैं जो सूखा और भारी बरसात झेलने में भी सक्षम हैं. ऐसे में ये नई किस्में किसानों के लिए काफी फायदेमंद हो सकती हैं और किसानों को हर साल होने वाले भारी नुकसान से बचा सकती हैं.
इन फसलों में सूखे को बर्दाश्त करने वाली चने की किस्म, विल्ट और स्टरिलिटी मौज़ेक प्रतिरोधी अरहर, सोयाबीन की जल्दी पकने वाली किस्म, चावल की रोग प्रतिरोधी किस्में और गेहूं, बाजरा, मक्का, चना, क्विनोआ, कुटु, विन्गड बीन और फाबा बीन की बायोफोर्डिफाइड जैसी किस्में शामिल हैं. यानी, न केवल ये फसलें किसानों का मुनाफा बढ़ाने में मददगार होंगी, साथ ही स्वास्थ्य के लिहाज से भी काफी प्रभावी होंगी.