PM Kisan Yojana 11th Installment Updates: केंद्र सरकार जल्द ही किसानों को खुशखबरी देने वाली है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की 11वीं किस्त जल्द ही किसानों के खाते में आने वाली है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों के खाते में हर साल 3 किस्तों में 6 हजार रुपए जमा करवाती है. इससे किसानों की आर्थिक मदद होती है.
अगर आपने अभी तक इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, तो फटाफट करवा लें. मोदी सरकार ने अब तक पीएम किसान योजना की 10 किस्तें ट्रांसफर कर दी हैं. अब किसानों को अगली यानी कि 11वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम की 10वीं किस्त का पैसा 1 जनवरी 2022 को किसानों के खाते में ट्रांसफर किया गया था. देश के करोड़ों किसानों के खाते में 2000 रुपये की किस्त ट्रांसफर की गई थी.
इस योजना को 24 फरवरी, 2019 में लॉन्च किया था. इस तरह से योजना को शुरू हुए तीन साल से ज्यादा हो चुके हैं और अब तक करोड़ों किसानों को योजना से लाभ मिल चुका है. इस योजना के जरिए से किसानों को हर चार महीने पर दो-दो हजार रुपये बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते हैं. तीन किस्तों में कुल छह हजार रुपये हर साल पैसे ट्रांसफर होते हैं. इस योजना के तहत मिलने वाला पैसा आपको ई-केवाइसी करवाने के बाद ही मिलेगा, जिसके लिए आपको पीएम किसान के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर अपनी जानकारी भरनी होगी.
ऐसे कराएं E-KYC -
इस योजना की पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच में आती है. वहीं, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में ट्रांसफर होती है. इसके अलावा तीसरी किस्त का पैसा 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में ट्रांसफर किया जाता है. इस हिसाब से देखें तो अप्रैल की शुरुआत में किसानों के खाते में 11 किस्त का पैसा ट्रांसफर हो सकता है.
ऐसे करें अपने ऐप्लीकेशन स्टेटस की जांच -
ये भी पढ़ें -