scorecardresearch
 

Pro Tray Nursery: प्रो ट्रे तकनीक से उगाएं सब्जी, कम समय में होगा ज्यादा प्रोडक्शन

Pro Tray Nursery farming Tips: प्रो ट्रे नर्सरी की मदद से आप कई तरह के देशी-विदेशी पौधों को तैयार कर सकते है. इसकी मदद से किसी भी मौसम में किसी भी सब्जियों और फलों की खेती कर सकते हैं. प्रो ट्रे नर्सरी  तैयार करने के लिए आपको प्रो-ट्रे, कम्पोस्ट, कॉकपीट नारियल की खाद की जरूरत पड़ती है. सबसे पहले कॉकपीट ब्लॉक की जरूरत होगी.

Advertisement
X
Pro Tray Nursery Technique
Pro Tray Nursery Technique
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कम खर्च और कम समय में बढ़िया मुनाफा
  • किसी भी मौसम में उगाएं सब्जियां और फल

Pro Tray Nursery: सब्जियों और फलों के उत्पादन के लिए कई नई-नई तकनीकें आ गई हैं. हाइड्रोपोनिक और वर्टिकल फार्मिंग जैसे खेती के नए तरीको को अपना कर किसान बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं. प्रो-ट्रे भी कुछ इसी तरह की तकनीक है. इसका फायदा उठा कर किसान कम खर्च और कम जगह में बढ़िया आमदनी हासिल कर सकते हैं.

Advertisement

ऐसे तैयार करें प्रो-ट्रे नर्सरी

प्रो ट्रे नर्सरी  तैयार करने के लिए आपको प्रो-ट्रे, कम्पोस्ट, कॉकपीट नारियल की खाद की जरूरत पड़ती है. इसके लिए सबसे पहले कॉकपीट ब्लॉक की जरूरत होगी. ये नारियल के बुरादे से बनी होती है. इस कॉकपीट ब्लॉक को 5 घंटे तक पानी में भिगो कर रखें. फिर कॉकपीट को अच्छी तरह से साफ कर लें, ताकी इसमे मौजूद गंदगी बाहर निकल आए और पौधों को नुकसान ना करें. फिर इसे अच्छे से सूखा लें.

सूखे हुए कॉकपीट को एक बर्तन में लेकर इस में 50% वर्मी कम्पोट और 50% Cocopeat को अच्छी तरह मिला लें. याद रहे हमेशा अच्छी क्वॉलिटी के वर्मी कम्पोट प्रयोग करे. इन सभी को मिलाकर अच्छा मिक्चर तैयार कर ले. 

बीजों की कर दें बुवाई

अब आप अपने अनुसार इस को ट्रे में भर सकते है. इस के बाद ट्रे में हॉल बना ले हॉल को ज्यादा गहरा ना बनाएं. अब आप बीजों को इसमें लगा दें. फिर इसे कवर करके अंधेरे कमरे में रख दें. ध्यान रहे कि आपको बीज की बुवाई के बाद आपको सिंचाई नहीं करनी है. पौधे उगने के बाद आप इन को बाहर निकलकर रख दे. इस के बाद आप इन पौधो की पहली सिंचाई कर दें. साथ ही इन पौधो को सूखने नहीं दे. इस तरीके से आप 10 से 15 दिन में नर्सरी तैयार कर सकते है.

Advertisement

इन फसलों की कर सकते हैं खेती

प्रो ट्रे नर्सरी की मदद की मदद से आप कई तरह के देशी-विदेशी पौधों को तैयार कर सकते है. इस की मदद से आप किसे भी मौसम में किसी भी सब्जियों और फल की खेती कर सकते है.  इस तकनीक की  से हम मिर्च, टमाटर, बैंगन,फूलगोभी,पत्तागोभी, खीरा ककड़ी, शिमला मिर्च, आलू, धनिया, पालक, गाजर मूली, लौकी के साथ-साथ कई तरह के फल भी तैयार कर सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement