scorecardresearch
 

भालू को आइसक्रीम तो बाघों को हेल्थ ड्रिंक, यहां वन्यजीवों के लिए अजब-गजब इंतजाम

राजस्थान में इन दिनों रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ रही है. इससे वन्यजीवों को काफी मुश्किलें हो रही हैं. बढ़ती हुई गर्मी से बचाने के लिए बीच नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क ने कई अहम फैसले किए हैं. पार्क में वन्यजीवों को गर्मी से राहत देने के लिए  डक्टिंग, कूलर और फव्वारें लगाए गए हैं. इसके अलावा उनकी डाइट में भी बदलाव किया गया है.

Advertisement
X
Nahargarh Biological Park
Nahargarh Biological Park

राजस्थान में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. पारा 40 डिग्री के पार है. इंसान के साथ-साथ जानवर भी गर्मी से बेहाल हैं. भीषण गर्मी को देखते हुए जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल के प्रबंधन ने वन्यजीवों के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. उनकी डाइट और दिनचर्या में भी बदलाव किया गया है. फिलहाल, यहां के भालू को आप फ्रूट आइसक्रीम खाते हुए देख सकते हैं, वहीं  दरियाई घोड़े तरबूज खाते नजर आते हैं. इसके अलावा बाघों को हेल्थ ड्रिंक ड्रिंक दिया जा रहा है.

Advertisement

जानवरों को दी जा रही है हेल्थ ड्रिंक

पार्क में वन्यजीवों को गर्मी से राहत देने के लिए  डक्टिंग, कूलर और फव्वारें लगाए गए हैं. सभी वन्यजीवों को ककड़ी, खीरा, तरबूज दिया जाता है. भालू को सत्तू और फ़्रूट आइसक्रीम दिया जा रहा है.  टाइगर, पैंथर और अन्य वन्यजीवों को पानी में ग्लूकोस घोलकर हेल्थ ड्रिंक भी पिलाई जा रही है. इससे उनके शरीर में ठंडक बनी रहेगी.

डक्टिंग सिस्टम की भी व्यवस्था

वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ अरविंद माथुर के मुताबिक नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में ओपन एरिया के लिए शेल्टरों पर डक्टिंग सिस्टम की व्यवस्था की गई है. इन शेल्टरों से पानी टपकता रहेगा. पानी टपकने के साथ-साथ मिट्टी में नमी बनी रहेगी, जिसके चलते वन्यजीव गर्मी में ठंडे मौसम जैसा माहौल महसूस कर सकेंगे.

फव्वारे की भी व्यवस्था

पार्क में पेड़-पौधों की ग्रोथ और नमी बनाए रखने के लिए फव्वारे चलाए जा रहे हैं. इसके अलावा ठंडी तासीर के लिए वन्यजीवों के डाइट चार्ट में फल-फ़्रूट और आइसक्रीम को शामिल किया गया है. वहीं, सेहत का ख्याल रखते हुए पेय पदार्थ और ग्लूकोज भी पिलाया जा रहा है.

Advertisement

जानवरों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा ऐसा फैसला

दरअसल, गर्मी में वन्यजीवों को राहत देने के लिए अक्सर बायोलॉजिकल पार्क में इस तरह के बदलाव होते रहते हैं. इस बार राजस्थान में रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ रही है. इससे वन्यजीवों को काफी मुश्किलें हो रही हैं.  बढ़ती हुई गर्मी करे बीच नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के प्रबंधन का ये फैसला जानवरों के लिए बेहद फायदेमंद हो रहा है.

 

Advertisement
Advertisement