scorecardresearch
 

अलग-अलग प्रतियोगिताएं, पुरस्कार में चांदी और ट्रैक्टर, जानें क्या हैं इस पशु मेले की खासियत

राजस्थान के बाड़मेर जिले के प्रसिद्ध मल्लीनाथ तिलवाड़ा का प्रसिद्ध पशु मेला शुरू हो गया है.यह पशु मेला 18 से 30 मार्च तक चलेगा. इस मेले में देशभर से आए पशुपालक हिस्सा लेते हैं. मेले में घुड़ दौड़, ऊंट दौड़, गाय का दूध एवं ऊंटनी के दूध को लेकर विभिन्न रोमांचक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं.

Advertisement
X
Pashu mela
Pashu mela

राजस्थान के बाड़मेर में तिलवाड़ा पशु मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में देशभर के पशुपालक हिस्सा लेते हैं. इस दौरान पशुओं की खरीददारी से लेकर कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं. राजस्थान के इस विश्वविख्यात मेले में घुड़दौड़ से लेकर ऊंट दौड़ समेत किसानों के लिए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है.

Advertisement

लगाई गई कृषि प्रदर्शनी

तिलवाड़ा पशु मेले में किसानों के लिए विशेष तौर पर कृषि प्रदर्शनी लगाई गई है. इस दौरान किसानों को  उन्नत खेती के लिए सुझाव और प्रशिक्षण भी दिए जाएंगे. किसानों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी. इस दौरान उन्हें बताया जाएगा कि वे कैसे इन योजनाओं का फायदा उठा सकते हैं.

विजयी घुड़सवार को एक किलो चांदी दी गई

मेले में घुड़दौड़ से लेकर ऊंटदौड़ समेत किसानों के लिए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान घुड़दौड़ प्रतियोगिता में पहले स्थान पर आए घुड़सवार को एक किलो चांदी बतौर पुरस्कार दिया गया. वहीं, दूसरे स्थान के घुड़सवार को आधा किलो और तीसरे स्थान वाले को 250 ग्राम चांदी दी गई. इसके अलावा किसानों को लॉटरी के माध्यम से ट्रैक्टर भी दिए जाएंगे. लॉटरी जीतने वाले किसान को ट्रैक्टर सौंपा जाएगा.

Advertisement

30 मार्च तक चलेगा पशु मेला

तिलवाड़ा पशु मेला विश्व विख्यात है. इस मेले का आगाज 18 मार्च को हुआ है जो, 30 मार्च तक चलेगा. मेले में पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी हिस्सा लेंगे. बता दें कि इस पशु मेले के चलते कई हजार लोगों को रोजगार भी मिल रहा है. मेले में  200 से ज्यादा लोगों ने दुकाने लगा रखी है.

 

Advertisement
Advertisement