राजस्थान के बाड़मेर जिले में प्रसिद्ध तिलवाड़ा पशु मेले के दौरान रविवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भारत सरकार की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBI) के 'मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ' अभियान के तहत फसल बीमा पॉलिसी को फायदेमंद बताया.
बाड़मेर के प्रसिद्ध पशु मेले में कृषि मंत्री द्वारा 'मेरी पॉलिसी मेरे हाथ' अभियान में फसल बीमा पालिसी वितरण
तोमर ने कहा कि किसानों की तेजी से प्रगति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सरकार उन्हें टेक्नोलॉजी से जोड़ रही है. जिसके चलते किसानों को क्लेम के लिए फसलों के नुकसान का सर्वे भी ड्रोन द्वारा किया जाएगा. ‘मेरी पालिसी मेरे हाथ’ एक बड़ी उपलब्धि है कि यह अभियान कम समय में 50 लाख किसानों तक उनकी फसल बीमा पालिसी के साथ सफलतापूर्वक पहुंचा है, जिसे आने वाले दिनों में भी जारी रखा जाएगा.
प्रगति के लिए किसानों को टेक्नोलॉजी से जोड़ रही है सरकार- तोमर
तोमर ने कहा कि (PMFBI) में 1.15 लाख करोड़ रुपये का क्लेम किसानों को दिया जा चुका है. जिसमें में पालिसी किसानों तक पहुंचाई जा रही है. प्रधानमंत्री ने (PMFBI) में किसानों की मर्जी के मुताबिक बदलाव कर इसे बेहतर किया है. पीएम मोदी गांव-गरीब-किसान-दलित-महिला-नौजवान के उत्थान के मकसद से काम किया है, जिसका परिणाम है कि वर्ष 2019 के आम चुनाव के बाद हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में भी जनता ने मोदी जी के नेतृत्व को और ताकत दी है. हमारे किसान स्वाभिमानी, परिश्रमी व ईमानदार है, इसलिए प्रधानमंत्री चाहते हैं कि किसानों की निर्भरता किसी पर नहीं होना चाहिए. इसी कारण खेती में टेक्नोलॉजी का उपयोग बढ़ाने, किसानों को महंगी फसलों की ओर ले जाने, उन्हें सही दाम दिलाने, प्रोसेसिंग-पैकेजिंग खुद से कर अच्छी कमाई के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए गए हैं.
ड्रोन से संभव होगा पेस्टीसाइड
तोमर ने कहा कि पहले कभी कौन सोच सकता था कि ड्रोन से पेस्टीसाइड का स्प्रे संभव हो सकेगा, लेकिन सरकार का मकसद अब गांव-गांव इस टेक्नालॉजी का उपयोग करने की है. देश में 6,865 करोड़ रु. खर्च कर 10 हजार एफपीओ (Farmers Producer Organisation) बनाने की योजना प्रारंभ की गई है, ताकि छोटे किसान जुड़े व उन्हें आदान, टेक्नालॉजी, लाभ मिल सकें, जिससे देश-विदेश में उन्हें उचित दाम मिलें. बाड़मेर जिले के भी हर ब्लाक में FPO बनाने का काम लगभग पूरा होने वाला है. अन्य किसानों को भी यही करना चाहिए. उन्होंने राज्य मंत्री चौधरी के आग्रह पर बाड़मेर में बाजरा अऩुसंधान संस्थान (Millet Research Institute) खोलने के लिए आश्वस्त करते हुए कहा कि क्षेत्र के किसानों को उनका हक दिलाने व कृषि संबंधी विकास के लिए केंद्र सरकार की ओर से कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने किसानों से फसल बीमा योजना (PMFBY) का कवरेज बढ़ाने में मदद का अनुरोध किया.
कार्यक्रम में हजारों किसानों के साथ कई मंत्री हुए शामिल
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शेखावत, बालियान व चौधरी ने भी संबोधित करते हुए, केंद्र सरकार द्वारा कृषि क्षेत्रों तथा किसानों के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में किए जा रहे उपायों की विस्तार से जानकारी दी. पीएमएफबीवाई (PMFBI) के सीईओ (CEO) व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय (Ministry of Agriculture and Farmers Welfare) के संयुक्त सचिव रितेश चौहान ने भी संबोधित किया. केंद्रीय कृषि मंत्री ने बाड़मेर जिले के 15 किसानों को फसल बीमा पॉलिसी के बारे में बताया एवं 10 प्रगतिशील किसानों को कृषि क्षेत्र में उनके योगदान के लिए प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया.
मेले में (Central Arid Zone Research Institute) ने प्रदर्शनी
तोमर सहित अन्य अतिथियों ने केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसन्धान संस्थान (Central Arid Zone Research Institute) की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी को बताया. जिसमें किसानों को कृषि व पशुपालन क्षेत्र (agriculture and animal husbandry) की नई तकनीकों के बारे में जानकारी दी जा रही है. कार्यक्रम के दौरान, हजारों किसानों को कृषि मेला के माध्यम से कृषि में ड्रोन के फायदे से अवगत कराया गया. क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि राजेंद्र गहलोत, प्रताप पुरी महाराज, परशुराम गिरी महाराज, नारायण सिंह देवला, अभय राज महाराज, प्रताप सिंह, सांग सिंह, छोटू सिंह सहित अनेक गणमान्यजन, नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे.