भारत कृषि प्रधान देश है. यहां आज भी आबादी का एक बड़ा हिस्सा खेती पर निर्भर रहता है. किसानों की स्थिति देश की रूप-रेखा तय करती है. ऐसे में किसानों की आय दोगुनी होना बहुत जरूरी है. अपनी आय बढ़ाने के लिए किसान बेहद कम लागत में कई बिजनेस शुरू कर सकते हैं, जो काफी हद तक रिस्क फ्री हैं.
किसानों की आय बढ़ाने वाले इन बिजनेस में गोमूत्र का व्यापार, बीज-खाद की दुकान और फ्रूट जैम शामिल है. इन तीनों बिजनेस से किसान बहुत ही कम समय में मौटी कमाई कर सकते हैं. आइए इन तीनों बिजनेस के बारे में विस्तार से जानते हैं.
गोमूत्र से उत्पाद तैयार करना
गोमूत्र से कई उत्पादन किए जा सकते हैं. ऐसे में यह किसानों के लिए अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है. गोमूत्र से साबुन, डिटर्जेंट पाउडर, शैम्पू, फिनाइल आदि कई उत्पाद तैयार किए जाते हैं.
वर्मी कम्पोस्ट की दुकान
एग्रीकल्चर से जुड़ा दूसरा बिजनेस किसानों के लिए बीज, खाद व वर्मी कम्पोस्ट की दुकान खोलना है. फसलों के सीजन में इस बिजनेस में काफी इनकम होती है. वहीं, किसानों को भी बीज-खाद लेने के लिए कहीं दूर-दराज शहरों में नहीं जाना पड़ता.
फलों से तैयार करें प्रोडक्ट
तीसरा बिजनेस फलों से जुड़ा है. किसान फलों के जरिए कई प्रकार के प्रोडक्ट बनाकर बेच सकते हैं. जैसे कि जेम, जूस, कैंडीज आदि. आज के समय में हमारे देश में कई बड़ी कंपनियां इस तरह के बिजनेस कर रही हैं. इसकी मदद से आप स्वदेशी कंपनी बना सकते हैं. जो करोड़ों का व्यापार करने में सक्षम हो सकती है.