scorecardresearch
 

Budget 2022: किसानों को बजट में क्या मिला? जानिए इससे जुड़ीं 10 अहम बातें

Budget 2021: सरकार ने कृषि सेक्टर में ड्रोन के इस्तेमाल को बढ़ावा देने का ऐलान किया है. साथ ही, बुंदेलखंड के लिए केन-बेतवा नदी परियोजना के लिए भी 44605 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. पढ़ें कृषि सेक्टर की 10 अहम बातें...

Advertisement
X
Budget( File Pic: Nirmala Sitharaman)
Budget( File Pic: Nirmala Sitharaman)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गेंहू और धान खरीद बढ़ाएगी सरकार
  • बढ़ाया जाएगा तिलहन फसलों का घरेलू उत्पादन

Budget 2022: केंद्रीय वित्त निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश कर रही हैं. सरकार ने कृषि क्षेत्र से जुड़े कई अहम ऐलान किए हैं. इस दौरान वित्त मंत्री ने धान और गेहूं की खरीद के लक्ष्य को बढ़ाने का फैसला किया है. सरकार ने कृषि सेक्टर में ड्रोन के इस्तेमाल को बढ़ावा देने का ऐलान किया है. साथ ही, बुंदेलखंड के लिए केन-बेतवा नदी परियोजना के लिए भी 44605 करोड़ रुपये का आवंटन किया है.

Advertisement

बजट में कृषि क्षेत्र से जुड़ी 10 अहम बातें

> साल 2023 को मोटा अनाज वर्ष घोषित किया गया. रबी 2021-22 में 163 लाख किसानों से 1208 मीट्रिक टन गेहूं और धान खरीदने की योजना.
MSP मूल्य का रिकार्ड भुगतान किया जाएगा. रसायनिक उवरर्कों पर निर्भरता को कम किया जाएगा. साथ ही, कृषि क्षेत्र में पोषणयुक्त खेती के लिए ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा.
राज्यों को विश्वविद्यालयों में कृषि पाठ्यक्रमों में बदलाव किया जाएगा. इससे छात्र आधुनिक और जीरो बजट खेती के बारे में बेहतर तरीके से अध्ययन कर पाएंगे.
2021-22 में 1,000 एलएमटी धान की खरीद की जाएगी. जिससे 1 करोड़ से अधिक किसान लाभान्वित होंगे.
केन-बेतवा परियोजना के लिए 44,605 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया. इससे 9 लाख हेक्टेयर से अधिक हेक्टेयर रकबे को सिंचाई का पानी प्राप्त होगा. 
किसानों के लिए प्राकृतिक खेती को अपनाने के लिए राज्य सरकारों और एमएसएमई को साथ में लेकर व्यापक पैकेज पेश किया जाएगा.
तिलहनों के आयात पर निर्भरता कम करने के लिए कदम उठाए जाएंगे. साथ ही तिलहनों के घरेलू उत्पादन को बढ़ाने के लिए एक व्यापक योजना चलाई जाएगी.
>गंगा कॉरीडार के आसपास के क्षेत्रों में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने का फैसला किया गया है.
किसानों को डिजिटल और हाई-टेक सेवाएं प्रदान करने के लिए पीपीपी मॉडल में योजना की होगी शुरुआत.
प्राकृतिक जीरो बजट और ऑर्गेनिक फार्मिंग, आधुनिक कृषि, मूल्य संवर्धन और प्रबंधन पर जोर दिया जाएगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement