Budget 2022: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट पेश किया. रद्द किए गए कृषि कानूनों को लेकर किसानों की कथित नाराजगी के बाद से ही अन्नदाताओं की नजर आम बजट पर बनी हुई थी. अब किसान नेता राकेश टिकैत ने आम बजट पर पहली प्रतिक्रिया दी है. राकेश टिकैत ने कहा है कि MSP गारंटी कानून बनने के बाद ही किसानों को फायदा होगा.
गन्ना बकाए पर बात करते हुए टिकैत ने कहा गन्ना कानून में अगर 14 दिनों में भुगतान नहीं होगा तो ब्याज देने का प्रावधान है, लेकिन पैसा नहीं मिलता है. पांच सालों से बीजेपी की यूपी में सरकार है, लेकिन फिर भी नहीं किया गया. मार्च महीने से भुगतान बकाया है. वहीं, एमएसपी पर खरीद से किसानों को फायदा तब होगा जब MSP गारंटी कानून बन जाएगा. तब सस्ते में कोई व्यापारी नहीं खरीद सकेगा और फिर कारोबारी MSP पर बेचते हैं. इससे किसानों को नुकसान होता है.
बता दें राकेश टिकैत केंद्र से लगातार MSP पर कानून लाने की मांग करते रहे हैं. कृषि कानूनों के रद्द हो जाने के बाद भी टिकैत सरकार पर बेहद हमलावर हैं. उन्होंने कहा कि जब तक MSP का कानून नहीं लाया जाएगा तब तक आनाजों की खरीददारी मेंफर्जीवाड़ा होता रहेगा. इससे किसानों के बजाय केवल व्यापारी, अधिकारी और नेताओं को ही फायदा होता रहेगा.
वहीं सरकार ने इस बजट में कृषि क्षेत्रों में डिजिटलाइजेशन को और बढ़ावा देने की भी बात कही है. इसपर राकेश टिकैत ने तंज कसते हुए कहा कि हम कई सालों इसकी वकालत कर रहे हैं. हमारी मांग है कि किसानों को जो बकाया है उसका भी डिजिटलाइजेशन कर उसका भुगतान डिजिटली रूप से किया जाए. साथ ही 23 फसलों को डिजिटल से जोड़ देना चाहिए.