scorecardresearch
 

Budget 2022: 'MSP गारंटी कानून बनने के बाद ही किसानों को होगा फायदा', बजट के बाद बोले किसान नेता राकेश टिकैत

Rakesh Tikait on Budget 2022: आम बजट में सरकार रिकॉर्ड स्तर पर एमएसपी का भुगतान करने की बात कह रही है. इस पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि MSP गारंटी कानून बनने के बाद ही किसानों को होगा फायदा.

Advertisement
X
File Pic: Rakesh Tikai
File Pic: Rakesh Tikai
स्टोरी हाइलाइट्स
  • MSP आने से ही किसानों को फायदा होगा
  • 23 फसलों को डिजिटल से जोड़ देना चाहिए

Budget 2022: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट पेश किया. रद्द किए गए कृषि कानूनों को लेकर किसानों की कथित नाराजगी के बाद से ही अन्नदाताओं की नजर आम बजट पर बनी हुई थी. अब किसान नेता राकेश टिकैत ने आम बजट पर पहली प्रतिक्रिया दी है. राकेश टिकैत ने कहा है कि MSP गारंटी कानून बनने के बाद ही किसानों को फायदा होगा.

Advertisement

गन्ना बकाए पर बात करते हुए टिकैत ने कहा गन्ना कानून में अगर 14 दिनों में भुगतान नहीं होगा तो ब्याज देने का प्रावधान है, लेकिन पैसा नहीं मिलता है. पांच सालों से बीजेपी की यूपी में सरकार है, लेकिन फिर भी नहीं किया गया. मार्च महीने से भुगतान बकाया है. वहीं, एमएसपी पर खरीद से किसानों को फायदा तब होगा जब MSP गारंटी कानून बन जाएगा. तब सस्ते में कोई व्यापारी नहीं खरीद सकेगा और फिर कारोबारी MSP पर बेचते हैं. इससे किसानों को नुकसान होता है.

बता दें राकेश टिकैत केंद्र से लगातार MSP पर कानून लाने की मांग करते रहे हैं. कृषि कानूनों के रद्द हो जाने के बाद भी टिकैत सरकार पर बेहद हमलावर हैं. उन्होंने कहा कि जब तक MSP का कानून नहीं लाया जाएगा तब तक आनाजों की खरीददारी मेंफर्जीवाड़ा होता रहेगा. इससे किसानों के बजाय केवल व्यापारी, अधिकारी और नेताओं को ही फायदा होता रहेगा.

Advertisement

वहीं सरकार ने इस बजट में कृषि क्षेत्रों में डिजिटलाइजेशन को और बढ़ावा देने की भी बात कही है. इसपर राकेश टिकैत ने तंज कसते हुए कहा कि हम कई सालों इसकी वकालत कर रहे हैं. हमारी मांग है कि किसानों को जो बकाया है उसका भी डिजिटलाइजेशन कर उसका भुगतान डिजिटली रूप से किया जाए. साथ ही 23 फसलों को डिजिटल से जोड़ देना चाहिए.

Advertisement
Advertisement