कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Minister N S Tomar) ने मध्य प्रदेश के किसानों को विशेष सौगात दी है. कृषि मंत्री ने मध्य प्रदेश के किसानों के लिए इफको (IFFCO) की नैनो यूरिया (Nano Urea) की पहली खेप भेजी. इफको (इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड) ने हाल ही में 'नैनो यूरिया' लॉन्च किया था, इसका उत्पादन जून में शुरू हो चुका है. इफको के मुताबिक, 'नैनो यूरिया' दुनिया का पहला लिक्विड यूरिया है.
नैनो यूरिया का विकास गुजरात के नैनो बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर में किया गया है. अभी इसका उत्पादन भी गुजरात में हो रहा है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को नैनो यूरिया से लदे ट्रक को गुजरात के कलोल से मप्र के जबलपुर के लिए रवाना किया.
हम सभी के लिए गौरव का विषय है कि #IFFCO ने पूर्ण स्वदेशी व स्वनिर्मित #IFFCONanoUrea उत्पादन में सफलता हासिल की है। इसके लिए इफको की पूरी टीम व अनुसंधानकर्ताओं को बधाई!
— IFFCO (@IFFCO_PR) July 5, 2021
- कृषि मंत्री
श्री @nstomar जी।#NanoUrea #IFFCOAtmaNirbharKrishi https://t.co/s8nNXT5VJx
कृषि मंत्री ने इफको को दी बधाई
कृषि मंत्री तोमर ने इफको की पूरी टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा, IFFCO ने पूर्ण स्वदेशी व स्वनिर्मित नैनो यूरिया के उत्पादन में सफलता हासिल की है। उन्होंने इसे आत्मनिर्भर भारत, आत्मनिर्भर कृषि की दिशा में अहम कदम बताया. तोमर ने कहा, इससे ना केवल किसानों की आय बढ़ाने में बल्कि रासायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल कम करने में भी मदद मिलेगी.
किसानों के लिए वरदान साबित होगा नैनो यूरिया
इफको ने नैनो यूरिया को किसानों के लिए वरदान बताया है. यह उन्नत कृषि के लिए सस्ता, सुलभ और प्रभावी है. इफको के मुताबिक, आधे लीटर की नैनो यूरिया बोतल की कीमत 240 रु है. यह फसलों पर यूरिया की एक बोरी के बराबर असर दिखाती है. खास बात ये है कि किसान छोटी होने के चलते नैनो यूरिया को दुर्गम क्षेत्रों में भी इस्तेमाल के लिए ले जा सकते हैं.