scorecardresearch
 

आवारा पशु नहीं खराब कर पाएंगे किसानों की फसल, सरकार ला रही ऐसा फुलप्रूफ प्लान

उत्तर प्रदेश में आवारा पशु और निराश्रित गोवंश बड़ी समस्या है. किसानों की फसल को इनसे भारी नुकसान होता है. कई बार तो ये पूरी की पूरी फसल बर्बाद कर देते हैं. इन पशुओं से खेतों को बचाने यूपी सरकार सोलर एनर्जी से संचालित होने वाले पैनल और बाड़े लगाने का प्रस्ताव तैयार कर रही है.

Advertisement
X
Solar Powered Fencing
Solar Powered Fencing

उत्तर प्रदेश में किसानों की सबसे बड़ी समस्या अब कुछ हद तक कम हो सकती है. किसानों के खेतों में सोलर पॉवर्ड फेंसिंग लगाने का प्रस्ताव कृषि विभाग ने तैयार किया है. इससे किसान अपनी फसल को बचा सकेंगे. सरकार सोलर पावर का उपकरण लगाने के लिए किसानों को सब्सिडी देने पर भी विचार कर रही है.

Advertisement

जानवरों से फसलों की सुरक्षा के लिए सरकार बना रही फूलप्रूफ प्लान

उत्तर प्रदेश में आवारा पशु और निराश्रित गोवंश बड़ी समस्या है. ये किसानों की फसल को बुरी तरह तबाह कर देते हैं. अब निराश्रित गोवंश से खेत को बचाने के लिए यूपी सरकार ने सोलर एनर्जी से संचालित होने वाले पैनल और बाड़े को लगाने का प्रस्ताव तैयार किया है. इस प्रस्ताव के मुताबिक सोलर पॉवर के बाड़े तैयार किए जाएंगे. इस फेंसिंग पर कुल 6 से 10 वॉट का करंट दौड़ता रहेगा. इसे लगाने में आने वाला आधा खर्च सरकार वहन भी करेगी, ऐसे प्रस्ताव पर काम किया जा रहा है. 

सोलर पॉवर्ड फेंसिंग से जानवरों को नहीं होगा नुकसान

सोलर पॉवर के बाड़े से फसल बचाने के पीछे मक़सद ये है कि इससे खेतों के क़रीब आने वाले निराश्रित गोवंशों का भी नुक़सान नहीं होगा. इसे छूने कर पशुओं को सिर्फ मामूली करेंट लगेगा. बता दें कि खेतों के किनारे नुकीले तार के बाड़े और इलेक्ट्रिक फेंसिंग लगाना पहले से ही प्रतिबंधित है. इन दोनों फेंसिंग में पशुओं को भारी नुकसान होता है. इलेक्ट्रिक फेंसिंग में बिजली का झटका लगने से कई पशुओं की मौत भी हो जाती है.

Advertisement

विधानसभा चुनाव से पहले बना था बड़ा मुद्दा

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले निराश्रित गोवंश से किसानों को होने वाली समस्या बड़ा मुद्दा बना था. अब कृषि विभाग में ये प्रस्ताव तैयार किया है. इसपर विचार किया जा रहा है कि  किसानों को सब्सिडी देकर सोलर फेंसिंग का काम पूरा किया जाए. बजट का आकलन करने के लिए जल्द ही यूपी कैबिनेट की बैठक में ये प्रस्ताव लाया जा सकता है. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि इससे किसानों की बड़ी समस्या से निजात मिलेगी. किसानों की आय दुगुनी करने के साथ ही उनके फसल की सुरक्षा भी ज़रूरी है.

 

Advertisement
Advertisement