गेहूं की फसल की कटाई शुरू हो चुकी है. इस बीच आग लगने के चलते फसल के स्वाहा होने की खबरें भी सामने आ रही हैं. लखीमपुर खीरी जिले में मैगलगंज थाना क्षेत्र के पिपरी अजीज गांव में भी गेहूं के खेत पर हाई टेंशन लाइन का तार गिरने से भीषण आग लग गई. आग लगने से तकरीबन 3 एकड़ गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई है.
खेत में बिजली की तार गिरने से फसल हुई राख
लखीमपुर खीरी के पिपरी अजीज गांव के रहने वाले मणिकांत दीक्षित के गेहूं के खेत के ऊपर से गुजर रहा 11,000 वोल्ट का हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर नीचे गिर गया. तार गिरते ही 3 एकड़ खेत में लगी गेहूं की फसल धूं-धूं जलने लगा. इस दौरान गांव वालों ने लाठी-डंडों से पीट पीटकर आग बुझाने की कोशिश की. गेहूं की खड़ी फसल पर ट्रैक्टर भी चला कर आग बुझाने की कोशिश की गई. हालांकि, आग इतनी भीषण थी कि देखते-देखते करीब 3 एकड़ फसल जलकर खाक हो गई.
मध्य प्रदेश में ऐसी ही घटना आई थी सामने
मध्य प्रदेश के गुना में कड़ी मेहनत से तैयार की गई गेहूं की फसल अब बिजली लाइन की चपेट में आकर बर्बाद हो गई है. यहां इमझरा गांव के किसान शिवराज की कई बीघे गेहूं की फसल आग लगने से वह खाक हुई. दरअसल, पीड़ित किसान के खेत में हार्वेस्टर घूसते वक्त बिजली के तार से टकरा गई. हार्वेस्टर के टकराने से स्पार्किंग हुई और पूरी फसल स्वाहा हो गई. किसान का आरोप है कि बिजली की लाइन को बंद नहीं किया गया था. इसी के चलते स्पार्किंग से खेत में आग लग गई. देखते ही देखते 10 बीघा की फसल खाक हो गई. लगभग 100 क्विंटल से ज्यादा गेहूं जलकर खाक हो गया.