scorecardresearch
 

यूपी की महिला का कमाल, इस तकनीक से उगा दिया 'कश्मीर का केसर'

शुभा भटनागर ने मजबूत इच्छाशक्ति से यूपी के मैनपुरी जैसे शहर में बिना मिट्टी पानी के (एरोफोनिक तकनीकी) से साढ़े पांच सौ वर्ग फ़ीट के एक वातानुकूलित हॉल में केसर की खेती की शुरुआत की. उनकी मेहनत और लगन ने उनके केसर की खेती के  प्रयोग को सफल कर दिखाया.

Advertisement
X
Kesar farming
Kesar farming

केसर का जिक्र होते ही कश्मीर का ही नाम याद आता है. भारत में इसकी खेती कश्मीर में ही होती है. दरअसल, केसर की खेती ठंडे इलाके और एक खास प्रकार की मिट्टी में ही संभव है और मैदानी इलाके में तो केसर की खेती की संभावनाएं ना के बराबर होती हैं. हालांकि, तकनीक की मदद से उत्तर प्रदेश के मैनपुरी की रहने वाली शुभा भटनागर ने एक हॉल में केसर उगाने में सफलता हासिल की है.

Advertisement

इस तकनीक के सहारे मैनपुरी में उगा दिया केसर

शुभा भटनागर ने मजबूत इच्छाशक्ति से यूपी के मैनपुरी जैसे शहर में बिना मिट्टी पानी के (एरोफोनिक तकनीकी) से साढ़े पांच सौ वर्ग फ़ीट के एक वातानुकूलित हॉल में केसर की खेती की शुरुआत की. उनकी मेहनत और लगन ने उनके केसर की खेती के  प्रयोग को सफल कर दिखाया. शुभा भटनागर कहती हैं कि उन्हें कुछ अलग करना था उनके दिमाग में केसर की खेती का आइडिया इंटरनेट पर वीडियो देखने के बाद आया. इसके लिए उन्होंने कश्मीर के पंपरो से केसर के दो हज़ार किलोग्राम बीज खरीदे. अगस्त के महीने में केसर के बीज को एरोफोनिक तकनीक से लकड़ी की ट्रे में बोया और नवंबर महीने में केसर की फसल तैयार हो गई.

केसर की खेती में 25 लाख रुपये की लागत

शुभा भटनागर बताती हैं कि उन्हें केसर की खेती को करने के लिए लगभग 25 लाख रुपये की लागत आई. वह केसर को बाहर एक्सपोर्ट नहीं करेंगी. अपने देश में केसर के उत्पादन की बहुत कमी है. उनका पहला लक्ष्य इसे पूरा करने का है. शुभा भटनागर कहती हैं कि केसर की इस सफल खेती से कई ग्रामीण महिलाओं को भी रोजगार मिलेगा.

Advertisement

जिलाधिकारी ने भी की तारीफ

शुभा आगे बताती हैं कि उनकी सफलता में बेटे अंकित भटनागर और बहू मंजरी भटनागर का भी बहुत योगदान है. शुभा भटनागर के इस केसर की सफल खेती के प्रयोग को दूर दूर से लोग देखने आ रहे हैं.  जिलाधिकारी मैनपुरी अविनाश कृष्ण सिंह ने भी शुभा के केसर की इस खेती के सफल प्रयोग की सराहना की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement