scorecardresearch
 

नहीं मिल रहे दाम तो फ्री में गोभी बांट रहे यहां के किसान! झेल रहे भारी नुकसान

गोभी के कम रेट मिलने से परेशान किसान अपनी फसल को सड़क पर फेंक रहे हैं या फ्री में ही पब्लिक के बीच बांट रहे हैं. हालात ये हैंकि किसान खेतों से गोभी की फसल को मंडी तक ले जाने का भाड़ा भी नहीं निकाल पा रहे हैं. 

Advertisement
X
Cabbage farmer
Cabbage farmer

गेहूं की खेती करने वाले किसानों की सांसे अटकी हुई हैं. फरवरी महीने में बढ़ते हुए तापमान के चलते इसकी उपज काफी हद तक प्रभावित हो सकती है. इस बीच मुजफ्फरनगर में गोभी की खेती करने वाले किसानों की भी हालत बद से बदतर होती जा रही है. बाजार में गोभी को एक से दो रुपये में भी नहीं खरीदा जा रहा है.

Advertisement

किसान सड़कों पर फेंक रहे गोभी

गोभी पर कम रेट मिलने से परेशान किसान अपनी फसल को सड़क पर फेंक रहे हैं या फ्री में ही पब्लिक के बीच बांट रहे हैं. हालात ये हैं कि किसान खेतों से गोभी की फसल को मंडी तक ले जाने का भाड़ा भी नहीं निकाल पा रहे हैं. 

रेहड़ी का भाड़ा भी घर से देना पड़ रहा है

किसान मोहित कुमार की मानें तो गोभी के 1 बीघे की खेती में 10 हजार रुपये का खर्च आया था. उन्होंने कुल 10 बीघे में इस फसल को लगाया था. अब गोभी का रेट भी नहीं मिल रहा है. मेहनत-मजदूरी सब बेकार चला गया. किसान अब अपनी फसल सड़क पर फेंक रहे हैं या फ्री में जनता को बांट रहे हैं. मंडी से कुछ भी नहीं मिल रहा और रेहड़ी का भाड़ा भी घर से ही देना पड़ रहा है. 

Advertisement

नहीं निकल रहा है ट्रांसपोर्ट का खर्चा

वहीं, किसान सुनील कुमार बताते हैं कि 12 बीघे में गोभी की फसल लगाई थी. प्रति बीघे 10 हजार रुपये की लागत आई थी. अब खेत से गोभी को मंडी ले जाने वाला हमारा ट्रांसपोर्ट का खर्च भी नहीं निकल पा रहे है. फ्री में भी बेहद कम लोग गोभी को घर ले जा रहे हैं. इस बार हमें तकरीबन 1 लाख रुपये का नुकसान हो गया है. 

 

 

Advertisement
Advertisement