scorecardresearch
 

किसानों को मिलेगी राहत! ओडिशा में 6-7 सितंबर को भारी बारिश की संभावना, जानें मौसम

ओडिशा में 6 और 7 सितंबर को वज्रपात के साथ भारी बारिश (Heavy Rainfall) होने की संभावना है. प्रदेश में दो दिनों की झमाझम बारिश से किसानों को बड़ी राहत मिल सकती है. हालांकि, प्रदेश में धान की फसल के लिए अत्याधिक बारिश नुकसान दायक साबित हो सकती है. 

Advertisement
X
Rain benifits for Farmers Crop (फाइल फोटो)
Rain benifits for Farmers Crop (फाइल फोटो)

Heavy Rain Alert in Odisha: ओडिशा में मॉनसून की गतिविधियों के बीच अगले दो दिनों में उत्तर-पश्चिम और मध्य बंगाल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र बनेगा. जिसकी वजह से राज्य में 6 और 7 सितंबर को वज्रपात के साथ भारी बारिश (Heavy Rainfall) होने की संभावना है. प्रदेश में दो दिनों की झमाझम बारिश से किसानों को बड़ी राहत मिल सकती है.

Advertisement

भारतीय मौसम विभाग के भुवनेश्वर के वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने आजतक से खास बातचीत में बताया कि मॉनसून सीजन के दौरान 6 सितंबर को उत्तर-पश्चिम और मध्य बंगाल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र बन सकता है. जिसके कारण ओडिशा के तटीय (Coastal) व आंतरिक (Interior) जिलों में 6 और 7 सितंबर को भारी बारिश होने की संभावना है. 

वैज्ञानिक दास ने बताया कि तटीय इलाके में भद्रक, बालासोर, जजपुर, केंद्रपाड़ा, जगतसिंगपुर, खुर्दा, पुरी, कटक, गंजाम और गजपति जिले शामिल हैं. जबकि आतंरिक ओडिशा के झारसुगुड़ा, संबलपुर, सुंदरगढ़, बरगढ़, अंगुल, नुआपड़ा, कालाहांडी और नबरंगपुर जिलों में भी भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है. 

दास ने कहा कि खेतों में फसलों की सिंचाई कर रहे किसानों को दो दिनों की भारी बारिश से मिल सकता है. साथ ही किसानों को खेतों में काम करने में आसानी होगी. हालांकि, प्रदेश में धान की फसल के लिए अत्याधिक बारिश नुकसान दायक साबित हो सकती है. 

Advertisement

दास ने बताया कि मॉनसून के दौरान प्रदेश में 1 जून से 3 सितंबर के बीच केवल 671 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. जो सामान्य बारिश 935 मिलीमीटर से औसतन 30 प्रतिशत कम बारिश हुई है. इस दौरान राज्य के 24 जिलों में किसानों को कम बारिश की वजह से परेशानियों का समाना करना पड़ा है. हालांकि, उम्मीद है कि आगामी दो दिनों की भारी बारिश से किसानों को राहत मिलेगी.

 

Advertisement
Advertisement