scorecardresearch
 

Today Weather: मॉनसून फिर पकड़ेगा रफ्तार, झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम

मौसम पूर्वानुमान (IMD) के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में 19 अगस्त से बारिश का सिलसिला शुरू होगा. जबकि बिहार एवं झारखंड में आज (सोमवार) यानी 16 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश (Rain) का पूर्वानुमान है.

Advertisement
X
Weather and Monsoon Latest Updates
Weather and Monsoon Latest Updates
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में फिलहाल बारिश की संभावना नहीं
  • झारखंड में बारिश का येलो अलर्ट जारी

Weather Forecast Today Updates: मॉनसून की ट्रफ रेखा हिमालय की तलहटी के करीब चल रही है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 16-17 अगस्त तक पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है. जो दक्षिण छत्तीसगढ़ तथा दक्षिणी मध्य प्रदेश होते हुए पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ेगा. जिससे एक बार फिर मॉनसून की बारिश के गति पकड़ने की उम्मीद है. 

Advertisement

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में 19 अगस्त से बारिश का सिलसिला शुरू होगा. जबकि बिहार एवं झारखंड में आज (सोमवार) यानी 16 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिलहाल बारिश होने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली और उत्तर पश्चिम भारत के आस-पास के इलाकों में 18 अगस्त के बाद बारिश की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है. 

दिल्ली में बादल छाए रहने का अनुमान
दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 37 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की उम्मीद है. IMD ने आसमान में आंशिक बादल छाए रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.

Advertisement
Delhi Weather Forecast IMD Updates

झारखंड़ में भारी बारिश की संभावना 
झारखंड में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय होता दिख रहा है. 16 अगस्त को राज्य के कई इलाकों में मध्यम तो कहीं भारी बारिश के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना जताई गई है. उत्तर-पूर्वी, मध्य तथा दक्षिण-पश्चिमी भागों में आज यानी 16 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है. 


मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
जिला स्तर पर बात करें तो मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, रांची, गुमला, रामगढ़ हजारीबाग, खूंटी, बोकारो और सिंहभूम के कुछ इलाकों में भारी बारिश होगी. वहीं, 17 अगस्त को भी कई इलाकों के लिए चेतावनी जारी की गई है. 

ओडिशा के 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने ओडिशा, आंध्र प्रदेश, और पूरे पूर्वोतर में 17 अगस्त यानी मंगलवार को भारी बारिश (Heavy Rain) होने की उम्मीद जताई है. ओडिशा के 5 जिलों में अगले 48 घंटे के लिए बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने कोरापुट, मलकानगिरी, क्योंझर, नबरंगपुर और मयूरभंज जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही मछुआरों को सलाह 17 और 18 अगस्त को दो ओडिशा तट, पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में समुद्र में न जाने की सलाह दी है.
 

Advertisement

(झारखंड से सत्यजीत कुमार और ओडिशा से सूफियान का इनपुट)


 

Advertisement
Advertisement