scorecardresearch
 
Advertisement

Weather Updates: यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना, जानें मौसम का हाल

aajtak.in | नई दिल्ली | 27 जून 2021, 3:17 PM IST

Today Weather Forecast Updates: देश के कई राज्यों में इन दिनों बारिश मुसीबत बनकर बरस रही है. बिहार की राजधानी पटना के कई इलाकों में बाढ़ (Flood) जैसे हालात हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में लगातार बारिश से नदियां उफान पर हैं. जगह-जगह सड़कों को नुकसान हो रहा है. साथ ही लोगों को मुसीबत झेलनी पड़ रही है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिम भारत में मॉनसून (Monsoon) की पहली बारिश के लिए अभी कम से कम एक और सप्ताह का इंतजार करना होगा.

Weather Forecast Today 27 June 2021, IMD Updates Weather Forecast Today 27 June 2021, IMD Updates
3:17 PM (3 वर्ष पहले)

Rain Alert: यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना

Posted by :- Sana Zaidi

अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में गरज के साथ बारिश होने की उम्मीद है. वहीं, कुछ जगहों पर बिजली गिरने की भी संभावना है.

1:07 PM (3 वर्ष पहले)

मॉनसून के लिए अनुकूल नहीं परिस्थितियां

Posted by :- Sana Zaidi

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मॉनसून का बाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, अलीगढ़, मेरठ, अंबाला और अमृतसर से गुजरना जारी है. IMD ने कहा कि मौसम की मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर बड़े पैमाने पर वायुमंडलीय हवा का पूर्वानुमान संकेत देता है कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून के अगले सात दिनों के दौरान राजस्थान के बाकी हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब में और आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना नहीं हैं.

11:57 AM (3 वर्ष पहले)

समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी खतरे के निशान के करीब

Posted by :- Sana Zaidi

समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. इससे समस्तीपुर में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. नदी के बांध के किनारे वार्ड संख्या 1 और 2 में सलुईस गेट से पानी का रिसाव होकर मोहल्ले में घुस गया है. बता दें कि लगातार हो रही बारिश के बीच नेपाल से पानी छोड़े जाने के बाद नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. 

10:45 AM (3 वर्ष पहले)

Delhi Weather: दिल्ली के मौसम का हाल

Posted by :- Sana Zaidi

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अनुमान जताया है. राष्ट्रीय राजधानी में आज यानी रविवार को न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 26 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 39 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने दिल्ली में बादलों की आवाजाही के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अनुमान जताया है.

Delhi Weather Forecast Today 27 June 2021, IMD Latest Updates
Advertisement
10:44 AM (3 वर्ष पहले)

बारिश से उफान पर नदियां

Posted by :- Sana Zaidi

पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड में भी लगातार बारिश से नदियां उफान पर हैं. उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते यूपी के तराई वाले इलाकों में भी तबाही शुरू हो गई है.

9:02 AM (3 वर्ष पहले)

Rain Prediction: अगले 5 दिन में कहां होगी बारिश?

Posted by :- Sana Zaidi

मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों के दौरान प्रायद्वीपीय भारत के उत्तर-पश्चिम, मध्य और पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. 

8:54 AM (3 वर्ष पहले)

Bihar Rain: बारिश से कई जगह जलभराव

Posted by :- Sana Zaidi

बिहार की राजधानी पटना का बारिश से हाल बुरा है. पटना के VVIP इलाकों की सड़कों पर भी खूब पानी भरा है. 

8:14 AM (3 वर्ष पहले)

Monsoon 2021: दिल्ली में मॉनसून का इंतजार

Posted by :- Sana Zaidi

दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में मॉनसून के लिए एक सप्ताह और इंतजार करना पड़ सकता है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक अगले 5-6 दिन में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में मॉनसून (Monsoon) के आगे बढ़ने की संभावना नहीं है. 

7:58 AM (3 वर्ष पहले)

Rajasthan Weather: राजस्थान के कई इलाकों में बारिश की संभावना

Posted by :- Sana Zaidi

राजस्थान कई इलाकों में लोगों को गर्मी और उमस से मामूली राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार हल्की बारिश हो सकती है.

Advertisement
7:57 AM (3 वर्ष पहले)

देश भर में बने मौसमी सिस्टम का हाल

Posted by :- Sana Zaidi

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र अब झारखंड और आस-पास के इलाकों पर बना हुआ है. जबकि उत्तर प्रदेश के मध्य भागों से लेकर झारखंड के ऊपर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से होते हुए बंगाल की उत्तरपूर्वी खाड़ी तक एक ट्रफ रेखा जा रही है. वहीं, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.

Advertisement
Advertisement