scorecardresearch
 

Today Weather: मॉनसून फिर एक्टिव! बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से बारिश की उम्मीद, जानें मौसम

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के क्षेत्रों में 29 अगस्त से बारिश (Rain) होने का अनुमान है. दरअसल, मॉनसून के कम दबाव के क्षेत्र के हिमालय की तलहटी से मैदानी इलाकों की ओर बढ़ने की उम्मीद है.

Advertisement
X
Delhi Weather Today Generally cloudy sky with Light Rain or Drizzle
Delhi Weather Today Generally cloudy sky with Light Rain or Drizzle
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तर भारत के कई राज्यों में बदल रहा मौसम
  • दक्षिण भारत के राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Weather Forecast Today: बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी पर बने चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) के प्रभाव से उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. जिससे एक बार फिर मॉनसून के एक्टिव होने से बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है.

Advertisement

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक मॉनसून की ट्रफ रेखा अमृतसर, अंबाला, दिल्ली, ग्वालियर, सतना और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर बने निम्न दबाव के मध्य से होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर जा रही है. जबकि कर्नाटक तट से केरल तट तक ट्रफ रेखा फैली हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक आंध्र प्रदेश और रायसीना में अगले 24 घंटे में भारी बारिश (Heavy Rainfall) होने की संभावना है.

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के क्षेत्रों में 29 अगस्त से बारिश होने का अनुमान है. दरअसल, मॉनसून के कम दबाव के क्षेत्र के हिमालय की तलहटी से मैदानी इलाकों की ओर बढ़ने की उम्मीद है.

दिल्ली में मौसम की जानकारी
राष्ट्र्रीय राजधानी दिल्ली के आसमान में आंशिक बादल छाए रहने से आज (शनिवार) सुबह न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है. वहीं, विभाग ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश या बूंदाबांदी का अनुमान जताया है.

Advertisement
Delhi Weather Forecast IMD Updates

यूपी के कई इलाकों में बारिश
उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला है. राज्य के कई इलाकों में बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार बहजोई, बिजनौर, चांदपुर, हाथरस, नजीबाबाद और आस-पास के इलाकों में आज रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश (Heavy Rain) की चेतावनी के बीच मछुआरों को समंदर किनारे ना जाने की सलाह दी है.

उत्तराखंड में बारिश का कहर 
उत्तराखंड में बारिश की वजह से पहाड़ से पत्थर टूटकर गिरे हैं. जिसकी वजह से टिहरी गढ़वाल जिले में नेशनल हाइवे 94 और 95 ब्लॉक हो गए है. इसके अलावा भूस्खलन (Landslide) के कारण कई रास्ते बाधित हैं.

हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन
हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन के कारण चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे (NH-3) पिछले 24 घंटे से ब्लॉक है. जिसकी वजह से कई वाहन फंसे हैं. वहीं, भूस्खलन के कारण रूट डायवर्ट किया गया है. 

Advertisement


मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना
मध्य प्रदेश मेंअगले 24 घंटे में बारिश की संभावना जताई जा रही है.मौसम विभाग के मुताबिक आज (शनिवार) यानी 28 अगस्त को सागर, जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर एवं चंपल संभागों के जिलों में गरज-चमक के साथ बौछार पड़ने की संभावना है.  


 

Advertisement
Advertisement