scorecardresearch
 

Today Weather: उत्तर भारत में गर्मी से राहत, यूपी-बिहार में भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम

Today Weather Forecast: मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में आज बारिश का अलर्ट जारी है. वहीं, अगले 5 दिन में पश्चिम बंगाल व सिक्किम समेत उप-हिमालय क्षेत्र में भारी बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना है.

Advertisement
X
North India Weather Today
North India Weather Today
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तर भारत के तापमान में गिरावट
  • दिल्ली में छाए रहेंगे आंशिक बादल

Weather Forecast Today: मॉनसून की ट्रफ रेखा गंगानगर, नारनौल, आगरा, वाराणसी, गया, मालदा से होते हुए उत्तर अरुणाचल प्रदेश की ओर जा रही है. वहीं, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और उससे सटे दक्षिणपूर्व उत्तर प्रदेश पर कम दबाव का क्षेत्र कमजोर हो गया है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अगले 5 दिन में पश्चिम बंगाल व सिक्किम समेत उप-हिमालय क्षेत्र में भारी बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना है.

Advertisement

बिहार में बारिश का येलो अलर्ट
वहीं, मौसम विभाग ने आज यानी 9 अगस्त को बिहार के कई जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) की चेतावनी जारी की है. स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी करते हुए किशनगंज, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, कटिहार और पूर्णिया जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

यूपी के कई इलाकों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में अगले कुछ घंटों में बारिश की संभावना जताई है. IMD के मुताबिक खतौली, कासगंज, अलीगढ़, एटा, नजीबाबाद, बिजनौर, हस्तीनापुर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, चंदौसी, बुलंदशहर और आस-पास के इलाकों में बारिश हो सकती है.

दिल्ली के मौसम का हाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (सोमवार) यानी 9 अगस्त को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे जबकि कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री रह सकता है. 

Advertisement

 

Delhi Weather Forecast IMD Updates

मध्य प्रदेश में बारिश-बाढ़ से बुरा हाल
मौसम विभाग के मुताबित मध्य प्रदेश में बारिश का संकट अभी कुछ और दिन जारी रहेगा. ऐसे में बाढ़ की मार के बीच संकट और गहरा सकता है. ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुर, गुना के कई इलाकों में लोगों को बाढ़ की मार झेलनी पड़ रही है. वहीं, दतिया, अशोकनगर, भिंड, मुरैना में भी बारिश से काफी नुकसान हुआ है. बाढ़ से मध्य प्रदेश के साढ़े 12 सौ गांव प्रभावित हैं. अब तक करीब 30 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों तक पहुंचाया जा चुका है. 

राजस्थान में भी सैलाब का मंजर
राजस्थान के कई शहरों में बाढ़ बेहिसाब है. कोटा, बारां में हालात बिगड़े हुए हैं. टोंक और धौलपुर में भी सड़कों पर दरिया बह रहा है. शहर के कई इलाकों में सैलाब है.

इन राज्यों में 11 अगस्त से बढ़ेगी बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 11-12 अगस्त को बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना है. IMD के महानिदेशक मृत्युंजय मोहपात्रा ने रविवार को कहा कि मॉनसून के निम्न वायुदाब की पट्टी हिमालय के पर्वतों की ओर बढ़ रही है. इससे उत्तर भारत (North India) के मैदानी इलाकों में बारिश कम होगी और पहाड़ों पर वर्षा अधिक होगी.

Advertisement

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले चार-पांच दिनों के दौरान उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना है. जबकि अगले दो दिन में मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.

 

Advertisement
Advertisement