
IMD Weather Latest Updates: मॉनसून की ट्रफ रेखा बीकानेर, ग्वालियर, पटना, डाल्टनगंज और फिर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व की ओर से गुजर रही है. कच्छ और आस-पास के इलाकों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. वहीं, एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है, जिसके प्रभाव में अगले 24 घंटों के दौरान कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है.
इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग (IMD) के अनुमान के मुताबिक उत्तर पश्चिमी भारत के कई राज्यों में 7 से 10 सितंबर के बीच भारी बारिश की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान में भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान आने की आशंका भी व्यक्त की गई हैं.
दिल्ली के मौसम का हाल
दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में आज मौसम सुबह से ही साफ है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में अगले 2-3 दिन तक हल्की और मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 27.4 और अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दक्षिणी और तटीय राज्यों में भी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने 6 और 7 सितंबर के दौरान ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक में भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं, मध्य महाराष्ट्र, मराठावाड़ा. कोंकण और गुजरात में भी 6 से 10 सितंबर के बीच बारिश हो सकती है.
अगले 24 घंटों में इन राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट ने अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों और मध्य प्रदेश और दक्षिण ओडिशा बारिश की आशंका जताई है. पूर्वोत्तर और उत्तर भारत के भी कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटे में हल्की और मध्यम बारिश की संभावना है.