अभी कुछ दिनों पहले देश के कई राज्यों के किसान भारी बारिश और ओलावृष्टि से परेशान थे. प्रभावित होने वाले राज्यों में महाराष्ट्र भी शामिल है. यहां के किसानों को ओलावृष्टि के चलते भारी नुकसान उठाना पड़ा था. इस दौरान प्रदेश भर के तापमान में भी गिरावट भी दर्ज की गई थी. अब राज्य में सूरज की तपिश ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया और एक बार फिर से मौसम बदलता नजर आ रहा है. मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों के तापमान में एक बार फिर से इजाफा देखने को मिल रहा है.
महाराष्ट्र के इन इलाकों में पारा 42 डिग्री के पार
अभी अप्रैल का दूसरा सप्ताह ही चल रहा है. इस दौरान महाराष्ट्र के चंद्रपुर में पारा 42 डिग्री पार कर चुका है. वहीं, विदर्भ के गड़चिरौली, बुलढाणा और नागपुर में भी तापमान 37 से 39 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है. अमरावती, अकोला, वर्धा, यवतमाल, वाशिम, गोंदिया में भी तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 13 अप्रैल को चंद्रपुर में पारा 43 डिग्री को भी पार कर सकता है.
मौसम में लगातार बदलाव से किसान परेशान
महाराष्ट्र में तेजी से बदलते मौसम का असर किसानों पर पड़ सकता है. 30 दिनों के अंदर 5 बार मौसम में बदलाव दर्ज किया जा चुका है. इस तरह के मौसम से किसानों की फसल बुरी तरह प्रभावित हो रही है. इसके अलावा लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है. काफी संख्या में लोग बीमार हो रहे हैं.
मौसम विभाग का किसानों को निर्देश
मौसम विभाग ने किसानों के लिए जरूरी निर्देश भी दिए हैं. अगर फसल पक गई है तो किसान उसकी जल्द से जल्द कटाई कर लें. भीषण गर्मी के चलते खेतों में खड़ी फसल के दाने की क्वॉलिटी में गिरावट नजर आ सकती है. अगर आपने कटाई कर ली है तो अपनी उपज स्टोर करने करने के लिए सही व्यवस्था कर लें, वर्ना आपकी उपज भीषण गर्मी से खराब हो सकती है.