scorecardresearch
 

Shaktipeeth Highway Project: शक्तिपीठ हाईवे के विरोध में क्यों हैं महाराष्‍ट्र के किसान? सरकार को दी कड़ी चेतावनी

किसानों के अनुसार, उन्हें जो पारिश्रमिक देने का वादा किया है, वह भी पर्याप्त नहीं है. यहां तक कि वे अधिक कीमत पर भी अपनी जमीन देने को तैयार नहीं हैं.

Advertisement
X
Representative Image
Representative Image

महाराष्ट्र में शक्तिपीठ राजमार्ग परियोजना पर बवाल मचा हुआ है. यह राजमार्ग महाराष्ट्र के 12 जिलों से होकर गुजरेगा और कोल्हापुर के अंबाबाई से लेकर नांदेड़ के रेणुका देवी जैसे प्रमुख पूजा स्थलों को जोड़ेगा. शक्तिपीठ राजमार्ग की लंबाई 802 किलोमीटर है. लेकिन किसान इसका विरोध कर रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, किसान और एमवीए (महा विकास अघाड़ी) इस परियोजना के खिलाफ हैं क्योंकि इससे किसानों की जमीन चली जाएगी. शक्तिपीठ हाईवे के लिए 12 जिलों में करीब 8400 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की जरूरत है. इसमें से 8100 हेक्टेयर जमीन किसानों से ली जाएगी. इस परियोजना की लागत 86 हजार करोड़ है. शक्तिपीठ राजमार्ग वर्धा, यवतमाल, हिंगोली, नांदेड़, धाराशिव, परभणी, बीड, सोलापुर, सांगली, कोल्हापुर और सिंधुदुर्ग से होकर गुजरेगा.

क्यों विरोध में हैं किसान?

फरवरी में सरकार ने भूमि अधिग्रहण के लिए अधिसूचना जारी की थी लेकिन किसान इसके खिलाफ हैं. सरकार ने उन किसानों को नोटिस भेजा है, जिनकी जमीन जाने वाली है. कोल्हापुर और पश्चिमी महाराष्ट्र के किसानों के पास छोटी-छोटी जमीन है और उनके पास गुजारा करने के लिए पैसे कमाने के दूसरे साधन भी नहीं हैं. सरकार की अधिग्रहण प्रक्रिया के बाद उनके भूमिहीन होने की आशंका है. किसान पहले भी इसका विरोध कर चुके हैं. विरोध के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस परियोजना को रद्द करने का वादा किया था लेकिन मुख्यमंत्री फडणवीस के नेतृत्व में नई सरकार बनने के बाद उन्होंने घोषणा की कि महायुति किसी भी तरह महत्वाकांक्षी “शक्तिपीठ” राजमार्ग परियोजना को पूरा करेगी. 

Advertisement

किसानों के अनुसार, उन्हें जो पारिश्रमिक देने का वादा किया है, वह भी पर्याप्त नहीं है. यहां तक कि वे अधिक कीमत पर भी अपनी जमीन देने को तैयार नहीं हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके पास खेती करने और परिवार चलाने के लिए जमीन नहीं बचेगी. किसान नेता राजू शेट्टी और कोलापुर से कांग्रेस नेता सतेज पाटिल ने आरोप लगाया कि यह परियोजना ठेकेदारों और महायुति सरकार के कुछ नेताओं के लाभ के लिए बनाई जा रही है. यहां तक कि कुछ नौकरशाह भी इसमें शामिल हैं, ताकि वे परियोजना की घोषणा से पहले ही जमीन का लाभ उठा सकें.

किसानों ने दे डाली चेतावनी

अब किसानों ने आक्रामक रुख अपना लिया है और चेतावनी दी है कि अगर कोई सरकारी अधिकारी उनकी जमीन का सर्वे करने आएगा तो हम उसे नहीं छोड़ेंगे इसलिए डर है कि अगर वे जमीन अधिग्रहण करने की कोशिश करेंगे तो कुछ अनचाही घटनाएं हो सकती हैं. दूसरी तरफ सरकार ने कहा कि उन्हें इस परियोजना के लिए किसानों की तरफ से कुछ अनुरोध मिले हैं और वे इससे खुश हैं. वहीं, विपक्ष ने उनसे उन दस्तावेजों और उनके नामों को पेश करने के लिए कहा जो राजमार्ग परियोजना के लिए मांग कर रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement