scorecardresearch
 
Advertisement

किसान आंदोलन पर पाकिस्तान ISI की नजर, राकेश टिकैत बोले- सतर्क हैं

किसान आंदोलन पर पाकिस्तान ISI की नजर, राकेश टिकैत बोले- सतर्क हैं

कृषि कानूनों के खिलाफ एक बार फिर से किसानों का आंदोलन तेज हो गया है. किसान राजभवनों का घेराव कर रहे हैं. किसानों के आंदोलन का आज (शनिवार) को सात महीने पूरे हो गए हैं. भारतीय खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस और बाकी एजेंसियों को अगाह किया है कि पाकिस्तान में मौजूद ISI किसान आंदोलन को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. जिसे लेकर आज तक से खास बातचीत के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि- हमें ऐसा जानकारी तो नहीं मिली है. लेकिन, हम सतर्क हैं. देखें वीडियो.

Intelligence agencies have alerted Delhi police and other agencies that Pakistan-based ISI proxies may sabotage farmers' protests. BKU leader Rakesh Tikait reacts to the intel report, and said- we didn't informed about this yet. But we are on alert. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement