scorecardresearch
 
Advertisement

Agriculture: किसानों को बेहतर यूरिया देने के लिए क्या कर रही सरकार? पीएम मोदी ने बताया

Agriculture: किसानों को बेहतर यूरिया देने के लिए क्या कर रही सरकार? पीएम मोदी ने बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त जारी कर दी गई है. इस योजना के तहत इस बार 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2 हजार रुपये डीबीटी माध्यम से ट्रांसफर किए गए. आपके खाते में 12वीं किस्त पहुंची या नहीं इसके लिए अपना बैंक अकाउंट स्टेटमेंट जरूर चेक करें. वहीं, अगर लाभार्थी सूची में नाम होने के बाद भी खाते में पीएम किसान योजना के 2 हजार रुपये नहीं पहुंचे हैं तो आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. किसानों को बेहतर यूरिया देने के लिए क्या कर रही सरकार? इस वीडियो में देखिए पीएम मोदी ने क्या जानकारी दी.

The 12th installment of PM Kisan Yojana has been released by Prime Minister Narendra Modi. Under this scheme, this time 2 thousand rupees were transferred to the account of more than 8 crore farmers through DBT. Check your bank account statement for whether or not the 12th installment has reached your account. At the same time, if even after being named in the beneficiary list, 2 thousand rupees of PM Kisan Yojana has not reached the account, then you can contact on the official helpline number. Watch this video.

Advertisement
Advertisement